News Room Post

सुशांत केस में SC के फैसले से पहले बोले बिहार के DGP- ”मुझे शुरू से लगता है कि हमे इंसाफ मिलेगा”

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आत्महत्या केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) आज फैसला सुनाएगा। शीर्ष अदालत रिया चक्रवर्ती की केस को बिहार से मुंबई ट्रांसफर करने की याचिका पर फैसला सुनाएगी। जस्टिस हृषिकेश रॉय की बेंच यह फैसला सुनाएगी। ऐसे में इस मामले पर बिहार के डीजीपी (DGP of Bihar) गुप्तेश्वर पांडे (Gupteshwar Pandey) भी बराबर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि पूरा देश आज फैसले का इंतजार कर रहा है। मुझे शुरू से लगता है कि इंसाफ मिलेगा।

इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि हम सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सिर्फ न्याय चाहते हैं। मुंबई पुलिस पूरे देश में क्या संदेश दे रही है। अब नागरिकों को भी उनपर भरोसा नहीं है, इसलिए सीबीआई को मामले की जांच करने दें।

गौरतलब है कि मामले की जांच सीबीआई को दी जा चुकी है और CBI ने FIR दर्ज तक जांच शुरू कर दी है। सुप्रीम कोर्ट को ये तय करना है कि मामले की जांच कौन करेगा। सुशांत के पिता केके सिंह ने भी सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है, इसमें मुंबई पुलिस पर कार्रवाई न करने और सहयोग न करने का आरोप लगाया गया है।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई की थी। जस्टिस ह्रषिकेश रॉय की बेंच ने ये सुनवाई की। सीनियर एडवकेट मनिंदर सिंह बिहार सरकार की तरफ से, एएम सिंघवी महाराष्ट्र सरकार, श्याम दिवान रिया की तरफ से और विकास सिंह सुशांत सिंह की फैमिली का पक्ष रखा। रिया चक्रवर्ती के सुशांत केस को पटना से मुंबई ट्रांसफर कराने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

एकल पीठ सुनाएगी फैसला

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड कार्यसूची के अनुसार, न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की एकल पीठ सुशांत सिंह मौत मामले पर फैसला सुनाएगी। न्यायमूर्ति रॉय ने 11 अगस्त को इस याचिका पर सुनवाई पूरी की थी। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके पाए गए थे। मुंबई पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, बिहार पुलिस जांच में कोताही का आरोप लगा रही है और परिवार ने भी सीबीआई जांच की अपील की है, जिस पर केंद्र की मुहर भी लग चुकी है।

Exit mobile version