News Room Post

Best Movie And Web Series On Netflix OTT: बेहतरीन सस्पेंस, इमोशन और थ्रिल से भरी हुई ये वेबसीरीज और फिल्में देखें इस ओटीटी प्लेटफार्म पर

नई दिल्ली। ओटीटी पर हफ्ते कुछ न कुछ रिलीज़ होता रहता है। आजकल ओटीटी के कई प्लेटफार्म हैं जिस पर मूवी और वेब सीरीज रिलीज़ होती रहती है। ऐसे में दर्शक इन कंटेंट का इंतज़ार करते रहते हैं। काफी बार दर्शकों से ऐसी मूवी और सीरीज छूट भी जाती है और वो अच्छी फिल्म और सीरीज मिस कर जाते हैं। ऐसे में हम यहां आपको नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाले कुछ ऐसी मूवी और सीरीज के बारे में बताएंगे जो ऐसे बेस्ट शो है जिन्हें आपको नेटफ्लिक्स ओटीटी पर जरूर देखना चाहिए। आजकल ओटीटी प्लेटफार्म पर दुनिया भर के तमाम शो और मूवी रिलीज़ होती रहती है। ऐसे में नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाले कुछ बेहतरीन ओटीटी मूवी और सीरीज के बारे में यहां हम आपको बताने वाले हैं।

Cici

ये एक तुर्की फिल्म है जिसे आपको नेटफ्लिक्स पर जरूर देखना चाहिए। क्योंकि इसमें आपको वो दर्द, दुःख और सस्पेंस से भरी हुई कहानी देखने को मिलेगी। इस फिल्म में आपको विचार भी देखने को मिलेंगे। कहानी किसी व्यक्ति के किसी प्रियजन के बिछड़ जाने की है। अगर आप अच्छी और गहराई से भरी हुई कहानियां पसंद करते हैं तब आपको इसे जरूर देखनी चाहिए।

Man On Pause

ये एक ऐसे आदमी की कहानी है जो 50 साल का है। लेकिन अपने जीवन में ख़ुशी की तलाश में वो जीवन को एक नई दिशा देने पर तुला हुआ है। कुल 6 एपिसोड की ये सीरीज है जिसमें करीब 6 एपिसोड हैं जो कि आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी। imdb पर इसे करीब 6.7 की रेटिंग मिली हुई है।

Heartsong

इसमें आपको एक म्युज़िशन की कहानी देखने को मिलती है जो कि एक दुल्हन की शादी में उसी से प्यार पड़ जाता है। दुल्हन की शादी टूट जाती है और वो अपने परिवार से भागती है जिसके बाद ये आदमी ही उसकी जिंदगी को बचाता है। नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म आपके पसंद की फिल्म बन सकती है।

Another Self

ये उन तीन महिलाओं की कहानियां हैं जो एक साथ मिलती हैं और अपने भविष्य को एक नई राह की ओर ले जाती हैं। ये एक ड्रामा सीरीज है जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसे सीरीज में आपको कुल 8 एपिसोड देखने को मिलने वाले हैं।

As the Crow Flies

अगर आपको जर्नलिस्ट और पत्रकारिता से जुड़ी कहानियां देखने का शौक है तो आप इसे देख सकते हैं। इसमें एक महिला पत्रकार उस न्यूज़रूम में जाती है जिस न्यूज़रूम को वो अपना आदर्श मानती है लेकिन जैसे-जैसे वो न्यूज़रूम का डार्क चेहरा देखती है वो उलझती चली जाती है। एक जर्नलिस्ट की दुनिया और न्यूज़रूम में कैसे क्या होता है उससे जुडी कहानी आपको इसमें देखने को मिलती है। जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

My Father’s Violin

ये इमोशनल कहानी है। जिसमें आपको म्यूसिक और मानवीय भाव से जुड़ी कहानी देखने को मिलती है। ये एक छोटी लड़की और एक म्युज़िशन की कहानी है। दोनों ही लोगों को म्यूसिक से बहुत प्यार है और इसकी कहानी भी इसी आधार पर चलती रहती है। इसे जनवरी 2022 में रिलीज़ किया गया था, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।


Fatma

यह एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है और एक ऐसी महिला की कहानी है जो साधारण साफ़ सफाई करने वाली महिला है। लेकिन गलती से एक ऐसे अपराध में फंस जाती है जिसके बाद उसे उससे निकलने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। इस सीरीज को भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Exit mobile version