News Room Post

Salman Khan: KKBKKJ रिलीज होने के पहले छूटे भाईजान के पसीने, सता रहा है एक्टर को इस बात का डर

Salman Khan: कल बीती शाम को 'किसी का भाई, किसी की जान' फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस दौरान जब फिल्म के डायरेक्टर फरहाद सामजी से सलमान खान को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने एक्टर की काफी तारीफ की सामजी ने कहा कि सुपरस्टार तो शायद एक बार काम करने के लिए मिल जाए लेकिन सलमान खान किस्मत वालों को मिलते हैं।

Salman Khan

नई दिल्ली। सलमान खान इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा हैं। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर कल यानी 10 अप्रैल को आउट किया गया। ट्रेलर 3मिनट 25 सेकंड का हैं जिसमें आपको कॉमडी, रोमांस और बहुत सारा एक्शन देखने को मिलेगा। सलमान खान के इस ट्रेलर को ऑडियन्स ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया। वहीं अब कल फिल्म के लॉन्च के समय मूवी की सारी कास्ट मौजूद थे। जहां बातचीत के दौरान सलमान खान को यह कहते हुए सुना गया कि अगर यह फिल्म नहीं चली तो ‘बिल इसका बिल उनपर फटेगा।’ तो चलिए जानते हैं पूरा मामला-

सलमान ने कहा मेरे पास ओरिजनल स्क्रीप्ट हैं

दरअसल, कल बीती शाम को ‘किसी का भाई, किसी की जान’ फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस दौरान जब फिल्म के डायरेक्टर फरहाद सामजी से सलमान खान को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने एक्टर की काफी तारीफ की सामजी ने कहा कि सुपरस्टार तो शायद एक बार काम करने के लिए मिल जाए लेकिन सलमान खान किस्मत वालों को मिलते हैं। इस बात को सुनकर सलमान खान बोले- ख़ुदा न ख़्वास्ता लेकिन अर यह फिल्म नहीं चली तो सारा इल्जाम मेरे ऊपर आएगा। तब सामजी कहेंगे कि ये वहीं आदमी हैं जिसकी वजह से फिल्म हिट नहीं हुई हैं। सलमान खान कहते हैं कि मेरे पास ओरिजनल स्क्रीप्ट अभी भी हैं। यह सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।

फिल्म की कास्ट

वहीं इस फिल्म की बात करें तो इसमें सलमान खान के अलावा वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, शहनाज गिल, पलक तिवारी, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम जैसे सितारे शामिल हैं। वहीं इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार रामचरण भी मौजूद हैं उनका इस फिल्म में कैमियो हैं। ट्रेलर से पहले फिल्म का गाना yentamma रिलीज किया गया था जिसमें रामचरण की एंट्री दिखाई जाती हैं। फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। इस बार ईद पर यह फिल्म रिलीज होने वाली हैं।

Exit mobile version