नई दिल्ली। बिग बॉस 16 का यह हफ्ता काफी मजेदार रहा, शो में इस हफ्ते काफी कुछ हुआ। जहां एक तरफ बिग बॉस हाउस में सभी कंटेस्टेंट के घर वाले उनसे मिलने पहुंचे थे जिसके बाद घर का माहौल एक अलग ही लेवल पर चला गया। जहां एक तरफ साजिद खान की बहन फराह खान, निमृत के पिता, शिव की मां, एमसी स्टैन की मां, अब्दु के दोस्त, सुंबुल के बड़े पापा, सौंदर्या की मां, प्रियंका के भाई, टीना की मां, अर्चना के भाई ने आकर घर का माहौल ही चेंज कर दिया। वहीं अब शो में शुक्रवार का वार होने वाला हैं जिसमें सलमान खान आने वाले हैं। सलमान खान के साथ भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया भी शो में आएंगे, इन दोनों के साथ पहली बार शो में भारती सिंह का बच्चा गोला भी शो में नजर आने वाला हैं।
Salman Khan with Golaaaa ♥✨
Btw He’s wearing the jacket that #RiteshDeshmukh gifted him on his Birthday ♥✨#SalmanKhan #bb16 pic.twitter.com/uWbRCepi1t
— ~???? || Fan Account (@beingsneha27) January 12, 2023
भारती के बेटे की शो में एंट्री
बिग बॉस के मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया हैं जिसे देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं। दरअसल, प्रोमो में दिखाया गया कि भारती और हर्ष शो में आए हैं और वह सलमान खान के साथ शो में मस्ती कर रहे हैं। इन सब के अलावा भारती और हर्ष के बच्चा गोला भी शो में दिखाई दे रहा हैं, जिसे सलमान खान गोद में लिए हैं। गोले की क्यूटनेस देख आप भी उसके फैन हो जाएंगे। अब इन तीनों के होने से शो में और चार चांद लगने वाला हैं। भारती ने सलमान खान के साथ मस्ती करते हुए कहा कि सर ऑटोग्राफ दे दो जिसमें सलमान खान ऑटोग्राफ देते हैं फिर भारती कहती हैं कि पनवेल वाले घर से सामान कब हटा रहे हो तो सलमान खान कहते हैं सामान तो भारती कहती हैं अरे ये फार्महाउस आपने गोले के नाम कर दिया ना, जिसके बाद सारे घरवाले हंसने लगते हैं।
Megastar #SalmanKhan with Limbachiya family on WKV pic.twitter.com/ymvfOvEmwL
— Sooraj Barjatya Ka Prem | offlineᵈ᭄ (@_rahul_chawhan) January 12, 2023
भारती-हर्ष ने घर वालों के साथ की मस्ती
वहीं शो में भारती और हर्ष सलमान खान के साथ-साथ घर वालों के साथ भी मस्ती करते नजर आएंगे। जिसमें भारती कहती हैं कि मैं सबसे पहले से अगर किसी को जानती हूं तो वह टीना दत्ता हैं मैं उसे बहुत पहले से जानती हूं। जिसके बाद हर्ष कहते हैं तो जाओ गले लग लो इतने सालों की दोस्ती हैं जिसमें भारती भाग कर जाती हैं और उधर से टीना गले लगाने के लिए उठती हैं जिस पर भारती अर्चना को गले लगा लेती हैं और कहती हैं कि जब पैदा करने वाली से भूल हो जाती हैं तो फिर मैं तो फिर भी दोस्त हूं।