News Room Post

Bharti Singh: चोट लगने की वायरल खबरों पर भारती सिंह ने दी सफाई, बताई पीछे की असल कहानी

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। स्टार्स से लेकर आम जनता तक की वीडियोज वायरल होती हैं। कई बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्टार्स की फेक न्यूज को वायरल कर दिया जाता है। हाल ही में उर्फी जावेद की मौत की खबरों ने तूल पकड़ा था। उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया था कि वो बिल्कुल ठीक है। अब बीते काफी दिनों से भारती सिंह को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं कि उनकी तबीयत बिल्कुल ठीक नहीं है और वो अस्पताल के बेड से उठ भी नहीं पा रही हैं। इन सभी फेक खबरों का खंडन करते हुए एक्ट्रेस ने एक वीडियो जारी की है।

भारती ने जारी की वीडियो

कॉमेडियन भारती ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो जारी की है जिसमें उन्होंने अपने फैंस को बताया है कि वो बिल्कुल ठीक हैं। उन्होंने वीडियो में कहा कि बहुत सारी फेक न्यूज आ रही है कि मैं चल नहीं पा रही हूं..ठीक से उठ नहीं पा रही हूं। ये बिल्कुल फेक है। जिस चैनल ने भी ये न्यूज दिखाई है..मेरा उनसे कहना है कि प्लीज वो न्यूज दिखाये जो सच है। जगह-जगह पर बारिश हो रही वो दिखाओ…लोगों के पास घर नहीं है वो दिखाएं। मुझे पता है कि मेरे चाहने वाले बहुत सारे हैं और आपको उससे व्यूज मिलेंगे। लेकिन प्लीज ऐसा मत कीजिए, बाकी मुझे बहुत खुशी है कि लोग मुझे इतना ज्यादा प्यार करते हैं।

आत्माराम तुकाराम भिड़े के मरने की न्यूज भी हुई थी वायरल

बता दें कि बीते काफी दिनों से भारती की डिलीवरी वाली फोटोज का इस्तेमाल करके फेक न्यूज वायरल की जा रही है कि उन्हें चोट लग चुकी है और उनकी हालत बिल्कुल भी ठीक नहीं है। हालांकि ये सब झूठ है। गौरतलब है कि इससे पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आत्माराम तुकाराम भिड़े को लेकर भी फेक न्यूज वायरल हुई थी। जिसके बाद खुद भिड़े ने वीडियो जारी कर बताया कि वो मरे नहीं है बल्कि जिंदा हैं।

Exit mobile version