News Room Post

Bharti Singh pregnancy: अपनी ही मां से खुद की प्रेगनेंसी छिपाने को मजबूर हुई थी कॉमेडियन भारती सिंह, ये थी बड़ी वजह

Bharti Singh pregnancy: डिलीवरी के तुरंत बाद काम पर जाने को लेकर भी भारती को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। भारती के अच्छी मां होने पर भी सवाल उठे थे लेकिन भारती ने सभी बातों को दरकिनार करते हुए अपने काम और बेटे गोला पर फोकस किया

नई दिल्ली।कॉमेडियन भारती सिंह लोगों को हंसाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी गिनती टीवी के टॉप कॉमेडियन्स में होती है।  प्रोफेशनल लाइफ में भारती भले ही बेहद खुशहाल लड़की है लेकिन असल जिंदगी में वो बहुत बहादुर हैं। उन्होंने 3 अप्रैल, 2022 को अपने पहले बेटे गोला यानी लक्ष्य को जन्म दिया था। हालांकि कॉमेडियन अपनी पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान काम करती रही, इतना  ही नहीं भारती ने डिलीवरी के बाद भी ज्यादा समय तक आराम नहीं किया और  वापस काम पर निकल गईं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारती सिंह ने अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज खुद अपनी मां और सास से छिपाई थी, ऐसा क्यों, वो हम आपको बताते हैं।


भारती को नहीं पसंद रोक-टोक

टीवी एक्ट्रेस रुबीना  से बात करते हुए भारती ने बताया कि वो नहीं चाहती थी कि उन्हें कोई रोके-टोक। उन्होंने कहा कि मैंने पंजाब में महिलाओं को देखा था, वो पूरी प्रेग्नेंसी में काम करती थी लेकिन मुंबई का कल्चर अलग है, यहां प्रेग्नेंट महिला काम नहीं करती है लेकिन मैंने सोच लिया था कि जब मैं प्रेग्नेंट होऊंगी तो खूब काम करूंगी, घर में बैठकर आराम नहीं करूंगी और जब ऐसा हुआ तो मैंने काम किया। मैंने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में न अपनी मां को बताया और न ही ससुराल वालों को। 4 महीने होने पर मैं घर पर केक लेकर गई। पहले सबको लगा कि मेरा बर्थडे है लेकिन फिर सच सामने आने के बाद मेरी मां ने बहुत गुस्सा किया। उन्होंने कहा कि तू अभी तक काम कर रही है…कुछ हो जाता, गिर जाती..। भारती ने कहा कि इसलिए तो नहीं बोली क्योंकि अभी तक बोलने वाला कोई नहीं था।


ट्रोलिंग का भी करना पड़ा था सामना

डिलीवरी के तुरंत बाद काम पर जाने को लेकर भी भारती को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। भारती के अच्छी मां होने पर भी सवाल उठे थे लेकिन भारती ने सभी बातों को दरकिनार करते हुए अपने काम और बेटे गोला पर फोकस किया और आज गोला काफी बड़ा और क्यूट भी हो गया है, जो भारती पर गया है।

Exit mobile version