नई दिल्ली। देश में चुनावी माहौल है। हर पार्टी अपना पूरा दम-खम लगा रही है और जीत का बिगुल बजाने की कोशिश कर रही हैं। इसी बीच आजमगढ़ से सांसद और भोजपुरी के टॉप एक्टर निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव भी अपने गढ़ में चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक्टर आजमगढ़ की जनता से मिल रहे हैं और उनके साथ समय भी बिता रहे हैं लेकिन इसी बीच निरहुआ का देसी अवतार भी देखने को मिला और एक्टर चुनाव की पिच पर चुनावी क्रिकेट खेलते नजर आए। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
क्रिकेट प्रेमी निरहुआ
निरहुआ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और इन दिनों वो प्रचार में बिजी हैं लेकिन कभी-कभी जनता के बीच आकर एक्टर सबका दिल जीत लेते हैं। अब निरहुआ को आजमगढ़ की जनता के साथ क्रिकेट खेलते देखा गया। इसका वीडियो खुद एक्टर ने डाला है और लिखा है- प्रचार के दौरान क्रिकेट मैच का भी आनंद लिया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि निरहुआ ने हाथ में बल्ला ले रखा है और वो गेंद को हवा में मार रहे हैं। एक्टर के अंदर बिल्कुल देसी अवतार देखा जा रहा है। एक्टर के शॉर्ट पर वहां मौजूद लोग तालियां बजा रहे हैं।
आजमगढ़ से भरा है नामांकन
बता दें कि ये पहली बार नहीं है। इससे पहले निरहुआ को चुनाव प्रचार के दौरान जनता के साथ बैडमिंटन खेलते हुए देखा गया था। इस वीडियो को भी खूब पसंद किया गया था। वैसे एक्टर जनता को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अभी दो दिन पहले ही निरहुआ ने आजमगढ़ सीट से अपना नामांकन भरा है। काम की बात करें तो एक्टर की आम्रपाली के साथ फिल्म संयोग आ रही है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को काफी प्यार मिला है, हालांकि फिल्म रिलीज होने में अभी काफी समय है।