News Room Post

गर्मी में पेप्सी की डिमांड करते खेसारी लाल यादव, दोस्त संग बोतल लेकर किया ये काम

Bhojpuri actor Khesari Lal Yadav made a funny video on the new song Le Aai Raja Pepsi: खेसारी लाल यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर की है, जिसमें वो अपने दोस्त के साथ दिख रहे हैं। दोस्त ने एक बोतल हाथ में ले रखी हैं और खेसारी जबरदस्ती उस बोतल से अपने दोस्त को पिलाने की कोशिश कर रहे हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस खेसारी लाल यादव की गानों को सभी वर्ग के लोग पसंद करते हैं और उनके गानों केबिना तो शादी अधूरी रहती है। एक्टर रोजाना नए-नए गाने लेकर आते हैं, और फैंस के इंप्रेस करते हैं। अब एक्टर ने नई रील पोस्ट की है, जिसमें वो मस्ती भरे अंदाज में दिख रहे हैं और अपने दोस्त के साथ मजे कर रहे हैं। हालांकि जिस गानों पर खेसारी और उनके दोस्त ने मिलकर रील बनाई है, वो खेसारी का नया गाना है। तो चलिए जानते हैं कि रील और गाने में क्या खास है।


2 हफ्ते पहले रिलीज हुआ गाना

खेसारी लाल यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर की है, जिसमें वो अपने दोस्त के साथ दिख रहे हैं। दोस्त ने एक बोतल हाथ में ले रखी हैं और खेसारी जबरदस्ती उस बोतल से अपने दोस्त को पिलाने की कोशिश कर रहे हैं। खेसारी और उनके दोस्त का वीडियो काफी फनी है और इसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। बता दें कि खेसारी ने ये रील अपने नए गाने ले आई राजा पेप्सी पर बनाई है, जो 2 हफ्ते पहले रिलीज हुआ था। गाने में एक पत्नी गर्मी से बचने के लिए अपने पति से पेप्सी लाने की गुहार कर रही हैं।


2 मिलियन से ज्यादा गाने को मिले व्यूज

गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है और एक्ट भी किया है। दो हफ्ते में ही गाने को 2 मिलियन से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं। फैंस भी गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मंदिर बिना पुजारी के खेसारी बिना भोजपुरी अच्छा नहीं लगती। एक दूसरे यूजर ने लिखा- गाने में दम हैं एक नया, रिकॉर्ड बनाएगा ये गाना। एक अन्य ने लिखा- सुपर डुपर ब्लॉकबस्टर सॉन्ग खेसारी लाल यादव भैया जय हो गर्दा उड़ा दियो हो खेसारी भैया। पोस्ट के नीचे आपको कई ऐसे मजेदार कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।

 

Exit mobile version