News Room Post

हाथ में मिसाइल और शर्टलेस खेसारी लाल यादव, नया लुक देख एक्टर को पहचान पाना हुआ मुश्किल

नई दिल्ली। सिनेमा में देशभक्ति से जुड़ी बहुत सारी फिल्में बन चुकी हैं,जिसमें बॉर्डर, सरफरोश, तिरंगा, तुम्हारे हवाले वतन साथियों शामिल है, जिसे आज भी बड़े चाव से देखा जाता है लेकिन अब वही देशभक्ति और जोश भोजपुरी फिल्मों में देखने को मिल रहा है।भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव नई देशभक्ति के रस से भरी फिल्म लेकर आ चुके हैं,जिससे आपके अंदर का भी जोश जाग जाएगा। फिल्म रंग दे बसंती का नया पोस्टर रिलीज हुआ है, जो आते ही छा गया है। तो चलिए जानते हैं कि पोस्ट में क्या खास है।


पोस्टर है धमाकेदार

सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव की फिल्म रंग दे बसंती का नया पोस्टर रिलीज हुआ है,जो आते ही छा गया है। पोस्टर में खेसारी बिल्कुल डिफरेंट लुक में दिख रहे हैं। एक्टर शर्टलेस है और उनकी मस्कुलर बॉडी दिख रही हैं। एक्टर के बाइसेप्स भी काफी धांसू दिख रहे हैं। पोस्ट में एक्टर के सफेद लंबे बाल दिख रहे हैं और उन्होंने हाथ में दुश्मनों का खात्मा करने के लिए मिसाइल ले रखी हैं। पोस्टर बहुत धमाकेदार है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा।


पैन इंडिया फिल्म है रंग दे बसंती

बता दें कि खेसारी की ये फिल्म पैन इंडिया फिल्म है और देश के अलग-अलग राज्यों रिलीज होने वाली है। फिल्म 7 जून को रिलीज होगी। पोस्ट देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है। पोस्टर को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया- 07 जून से “रंग दे बसंती” आपके नज़दीकी सिनेमा घरों में। फैंस भी खेसारी को फिल्म के रिलीज के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दें रंग दे बसंती का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसमें खेसारी को सेना का जवान दिखाया गया है, जो बॉर्डर पर दुश्मनों से दो-दो हाथ कर रहा है।

 

Exit mobile version