News Room Post

गर्दा उड़ाने के लिए तैयार खेसारी लाल यादव, नया सॉन्ग “मोहर नइहर के” कल होगा रिलीज

नई दिल्ली। भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव का म्यूजिक का बाप कहा जाता है, जो आए दिन वो नए-नए गाने रिलीज करते रहते हैं। एक्टर फिल्मों में लगातार सक्रिय हैं और उनकी फिल्म रंग दे बसंती रिलीज के लिए तैयार हैं। फिल्म का नया गाना भी रिलीज हो चुका है। इसी के साथ खेसारी लाल यादव नए गाने के साथ एक बार फिर दस्तक दे चुके हैं, हालांकि इस गाने को सुनने के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा। तो चलिए जानते हैं कि वो गाना कौन सा है और कब रिलीज होने वाला है।


कल रिलीज होगा नया गाना

खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर नए गाने का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वो हिरोइन के साथ दिख रहे हैं। गाने का नाम है मोहर नइहर के…। ये गाना कल सुबह रिलीज होने वाला है। एक्टर ने गाने का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- मोहर नइहर के कल भोरे 6:30 बजे सुर म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज हो रहल बा। कल प्यार के रिकॉर्ड के मोहर भी लाग जाओ फिर ..। गाने को सुनने के लिए फैंस को कल तक का इंतजार करना पड़ेगा।


गर्दा उड़ाने के लिए तैयार खेसारी लाल यादव

फैंस भी गाने की अनाउंसमेंट के साथ ही बहुत खुश हैं और गाने के रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- असली ट्रेंडिंग स्टार खेसारी भैया। एक दूसरे यूजर ने लिखा- अबकी बार कुरता फार वायरल होई। एक अन्य ने लिखा- खेसारी लाल भैया आप भी चुनाव लड़ईए। पोस्ट के नीचे आप ऐसे ही प्यारे-प्यारे कमेंट्स देख सकते हैं ,जिससे देखकर आपको भी गाना सुनने की तलब लग जाएगी। वैसे खेसारी लाल यादव के गानों में वाइब्स होती है…,इनके गानों के बिना शादी अधूरी रहती है। वहीं सोशल मीडिया पर एक्टर का हर गाना गर्दा उड़ाए रहता है। गानों पर 500 मिलियन व्यूज से ज्यादा व्यूज आ जाते हैं।

Exit mobile version