News Room Post

नथुनिया पर डोली खेसारी लाल यादव की नियत, नोट बरसाकर की हुस्न की तारीफ

Bhojpuri actor Khesari Lal Yadav's song Nathuniya crosses 400 million on social media: फैंस गाने की तारीफ करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हट रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भाई यार 1 साल बाद सुन रहा हूं फिर भी लग रहा है की कल ही रिलीज हुआ है। लगता है ये सॉन्ग कभी पुराना नहीं होने वाला है।

नई दिल्ली। भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव जितना अपनी सिंगिंग के लिए जाने जाते है, उससे कहीं ज्यादा अपने मजेदार डांस और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वो अपने हर गाने में जान डाल देते हैं। आए दिन खेसारी लाल यादव नए-नए गाने लॉन्च करते हैं और सोशल मीडिया पर सिंगर के पुराने गाने सारे रिकॉर्ड तोड़ देते हैं। अब खेसारी का एक गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक्ट्रेस पर नोट उड़ा रहे हैं और उनके छरहरे बदन की खूब तारीफ कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि गाना कौन सा है और कितने व्यूज आ गए हैं।


 

नथुनिया पर खेसारी का बवाल

सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव और प्रियंका राज का गाना नथुनिया वायरल हो रहा है, जिसे अभी तक 410 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। गाने में एक्ट्रेस से ज्यादा खेसारी के डांस मूव्स काफी बोल्ड लग रहे हैं और वो एक्ट्रेस पर नोट उड़ा रहे हैं। गाने के लिरिक्स हैं- दारू बजारू चढ़ जाला हो, त केहूं के नियत बिगाड़ जाला है, चले चखना के काम हे घुघुनिया पा घुघुनिया पा…।अरे चाला ता नोट बरसे ला तोहरा नथुनिया पा, जब हिलावेलु कमर हरमुनिया पा। गाने में एक्ट्रेस की नोज पिन की तारीफ की जा रही हैं। ये गाना भले ही 2 साल पुराना है लेकिन फिलहाल फैंस की जुबान पर चढ़ा है।


यूजर्स ने गाने को बताया सॉलिड

फैंस गाने की तारीफ करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हट रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भाई यार 1 साल बाद सुन रहा हूं फिर भी लग रहा है की कल ही रिलीज हुआ है। लगता है ये सॉन्ग कभी पुराना नहीं होने वाला है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसा कोई जिला नहीं जहां हमारे ट्रेडिंग स्टार भैया से हिला नहीं। एक अन्य ने लिखा- पड़ोसन के ताना और खेसारी के गाना सीधे दिल पर लगता है। पोस्ट के नीचे आपको ऐसे मजेदार कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।

Exit mobile version