News Room Post

Manoj Tiwari v/s Kanhaiya Kumar exit poll results: उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर फिर चला “रिंकिया के पापा” का जादू, एग्जिट पोल में कन्हैया कुमार को छोड़ा पीछे

Bhojpuri actor Manoj Tiwari left Kanhaiya Kumar behind in the exit poll results: बात अगर  इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल की करें तो वहां भी बीजेपी ने दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर झंडे गाड़ दिए हैं। इसके अलावा पोल स्ट्रैट के एग्जिट पोल ने भी बीजेपी के खाते में 7 सीटें डाली हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर और राजनेता मनोज तिवारी को कौन नहीं जानता है। एक्टर राजनीति में बहुत सक्रिय हो चुके हैं और दिल्ली की उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद हैं। इस बार मनोज तिवारी को राजनीति के मैदान में टक्कर देने के लिए कांग्रेस और आप ने मिलकर कन्हैया कुमार हो खड़ा किया है और एग्जिट पोल के नतीजों के साथ ही ये चर्चा तेज हो गई है कि दोनों में से कौन जीतेगा। एग्जिट पोल के नतीजे कल शाम को आ चुके हैं और उससे साफ पता चल रहा है कि भोजपुरी एक्टर ने कन्हैया कुमार को रेस में पीछे छोड़ दिया है।


मनोज तिवारी की जीत पक्की?

कई सारे एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं, जिसमें बीजेपी की संभावित सरकार बनती दिख रही है लेकिन अगर दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में एक बार फिर बीजेपी लोकसभा की सातों सीटों पर अपनी मुहर लगा सकती हैं। Republic PMarq एग्जिट पोल की बात करें तो इसमें बीजेपी ने  क्लीन स्वीप दिया है और सातों सीट हासिल कर ली हैं, जबकि Republic Matrize एग्जिट पोल की मानें तो यहां बीजेपी संभावित 6-7 सीटें लेती दिख रही हैं।


4 जून को आने हैं नतीजे

बात अगर  इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल की करें तो वहां भी बीजेपी ने दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर झंडे गाड़ दिए हैं। इसके अलावा पोल स्ट्रैट के एग्जिट पोल ने भी बीजेपी के खाते में 7 सीटें डाली हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल में दिल्ली की लोकसभा सीटों को लेकर एक जैसा ही अनुमान लगाया है। बता दें कि बीते लोकसभा चुनावों में भी बीजेपी ने दिल्ली में सातों सीटों पर कब्जा किया था। बाकी 4 जून को नतीजे आने है और उस दिन सारा मामला साफ हो जाएगा।

 

Exit mobile version