News Room Post

महिलाओं के बीच दिखा 54 के रवि किशन का जादू, सेल्फी लेने की मची होड़

Bhojpuri actor Ravi Kishan held a public meeting among women in Gorakhpur: रवि किशन फिलहाल चुनाव प्रचार में बिजी हैं और गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। एक्टर चुनाव को देखते हुए लगातार जनता के बीच देख रहे हैं। इसी बीच रवि को गोरखपुर में जनता के बीच देखा गया,जहां महिलाएं राजनेता के साथ सेल्फी खिंचवाने की होड़ में दिखीं।

नई दिल्ली। वेबसीरीज और फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने के बाद एक्टर और राजनेता रवि किशन छाए हुए हैं। एक्टर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर कोहराम मचा देती है। 54 साल की उम्र में भी एक्टर की पॉपुलैरिटी कम होने का नाम नहीं ले रही है, बल्कि बढ़ती जा रही हैं। अब एक्टर ने महिलाओं के बीच अपना चार्म दिखाया है और महिलाएं भी रवि किशन की एक झलक देखने के लिए बेताब दिख रही हैं, तो चलिए जानते हैं कि एक्टर के साथ ऐसी घटना कहां हुई है।

महिलाओं के बीच रवि किशन का क्रेज

रवि किशन फिलहाल चुनाव प्रचार में बिजी हैं और गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। एक्टर चुनाव को देखते हुए लगातार जनता के बीच देख रहे हैं। इसी बीच रवि को गोरखपुर में जनता के बीच देखा गया,जहां महिलाएं राजनेता के साथ सेल्फी खिंचवाने की होड़ में दिखीं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्टर महिलाओं के बीच जनसभा कर रहे हैं और उनसे बात भी कर  रहे हैं। वीडियो के पीछे एक्टर ने  पुष्पा-2 का टाइटल ट्रैक लगा रखा है और दबंग स्टाइल में चल रहे हैं। एक्टर का वीडियो बहुत ही शानदार है।


फैंस कर रहे एक्टर की तारीफ

वीडियो के नीचे लोग रवि किशन की तारीफ करने से भी नहीं चूक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- पूज्य महाराज रविकिशन शुक्ल….जिन्दाबाद। एक दूसरे यूजर ने लिखा- हर हर महादेव, इस बार 400 पार। एक अन्य ने लिखा- रवि किशन जैसा सांसद और कही नहीं है। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएगे। काम की बात करें तो एक्टर को हाल ही में लापता लेडीज नाम की फिल्म और वेब सीरीज मामला लीगल है में देखा गया था और दोनों ही फिल्मों को फैंस का खूब सारा  प्यार मिला था।

Exit mobile version