नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के सितारे और राजनेता रवि किशन को कौन नहीं जानता है। एक्टर टैलेंट की खान हैं। एक्टिंग के साथ-साथ एक्टर गोरखपुर से सांसद हैं और इन दिनों प्रचार में बिजी हैं। आए दिन एक्टर को गोरखपुर की जनता के साथ मेल-मिलाव करते हुए देखा गया है। इसके अलावा एक्टर की आईपीएल भोजपुरी कमेंट्री भी खूब भाती है लेकिन अब रवि किशन का एक और छिपा हुआ टैलेंट सामने आया है। वो अब क्या है, इसकी पूरी जानकारी हम आपको लिए लेकर आए हैं।
वीडी त्यागी उर्फ रवि किशन का हिडन टैलेंट
रवि किशन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर छोटी चीज को फैंस के साथ शेयर करते हैं। अब एक्टर ने अपना हिडेन टैलेंट फैंस के सामने पेश किया है। एक्टर ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो निशानेबाजी करते दिख रहे हैं और एक्टर का निशाना भी बिल्कुल सटीक लगा है, जिसे देखकर बाकी सभी हैरान हैं। फैंस भी एक्टर का ये टैलेंट देखकर काफी खुश हैं और एक्टर को ऑल इन वन बता रहे हैं। पोस्ट के नीचे आप कई मजेदार कमेंट्स देख सकते हैं।
रवि किशन ने जीता दिल
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- भईया का गोरखपुर में जलवा कायम रहे। एक अन्य ने लिखा- आप ऑन इन वन प्रोडक्ट हैं भईया। एक दूसरे यूजर ने लिखा- अचूक निशाना। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि एक्टर को फिलहाल चुनाव पर फोकस करना चाहिए, क्योंकि यहां अगर निशाना चूका तो गड़बड़ हो जाएगी। काम की बात करें तो रवि किशन को आखिरी बार लापता लेडीज में देखा गया, जिसमें उन्होंने पुलिस वाले का रोल प्ले किया है, जबकि उससे पहले एक्टर वेब सीरीज मामला लीगल है में दिखे थे और वकील वीडी त्यागी का रोल प्ले किया। दोनों फिल्म और वेब सीरीज ने अच्छा परफॉर्म किया। लापता लेडीज की तो अभी तक तारीफ हो रही हैं।