News Room Post

चुनावी जीत के बाद पंचमुखी हनुमान की शरण में रवि किशन, पत्नी के साथ मिलकर किया पाठ

Bhojpuri actor Ravi Kishan visited Panchmukhi Hanuman ji with his wife: बता दें कि जिस दिन चुनाव के नतीजे आने थे, उस दिन भी एक्टर पहले  पंचमुखी हनुमान के दर्शन करने पहुंचे थे और भगवान ने भी अपना आशीर्वाद देते हुए उनकी झोली में जीत डाल दी।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर रवि किशन का जादू फिल्मों और वेब सीरीज में तो चल ही रहा है लेकिन चुनावी मैदान में भी एक्टर ने प्रतिद्वंदियों को गच्चा दे दिया है। एक्टर ने गोरखपुर से जीत हासिल की है और दोबारा वो सांसद की कुर्सी पर आ गए हैं। जनता ने एक बार फिर एक्टर पर भरोसा जताया है। इसी बीच अपनी जीत को सेलिब्रेट करने के लिए और भगवान को शुक्रिया करने के लिए एक्टर को पंचमुखी हनुमान के मंदिर में देखा गया। एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं। तो चलिए जानते हैं कि फोटोज में क्या खास है।


भगवान हनुमान की शरण में रवि किशन

रवि किशन ने पंचमुखी हनुमान मंदिर की प्यारी-प्यारी फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो में ही आप देख सकते हैं रवि किशन हनुमान जी के सामने हाथ जोड़ कर खड़े हैं और आशीर्वाद ले रहे हैं। एक्टर अपनी पत्नी के साथ मंदिर में दर्शन करने के लिए गए गए हैं। दूसरी फोटो में एक्टर को मंदिर के पुजारी जी टीका लगा रहे हैं। रवि किशन में मंदिर में हनुमान जी का पाठ भी किया है और काफी समय भगवान के सामने बिताया है। फोटोज देखकर किसी की भी भक्ति जाग सकती हैं। फैंस भी फोटोज देखकर हनुमान जी की जय-जयकार लगा रहे हैं…।


फैंस ने लगाए जयकारे

एक  फैन ने कमेंट कर लिखा-माननीय सांसद रवि किशन शुक्ला जिंदाबाद….जय हो महाकाल। एक दूसरे यूजर ने लिखा- अब आप फिल्म नहीं निकालेंगे क्या भैया। एक अन्य ने लिखा-जय श्री राम, जय हनुमान। बता दें कि जिस दिन चुनाव के नतीजे आने थे, उस दिन भी एक्टर पहले  पंचमुखी हनुमान के दर्शन करने पहुंचे थे और भगवान ने भी अपना आशीर्वाद देते हुए उनकी झोली में जीत डाल दी। काम की बात करें तो हाल ही में रवि किशन की लापता लेडीज सिनेमाघरों में हिट साबित हुई थी और वेबसीरीज मामला लीगल है…ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था।

Exit mobile version