नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर से राजनेता बने रवि किशन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ने फिल्मों और वेबसीरीज में बहुत ज्यादा काम किया है और कड़ी मेहनत के बाद मुकाम हासिल किया है। 55 साल की उम्र में भी एक्टर लगातार काम कर रहे हैं और राजनीति में भी सक्रिय हैं। रवि किशन एक बार गोरखपुर से सांसद रहे हैं और दोबारा इस सीट से लड़ रहे हैं। अब लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक्टर के लिए विजय गीत तैयार किया गया है, जो आज ही रिलीज हो गया है। तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है..।
चुनाव से पहले ही मिला रवि किशन को जीत का तमगा
भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू ने रवि किशन के लिए चुनावी गीत तैयार किया है, जिसका नाम है रवि किशन भईया को जिताना है। गाने में राजनेता को पहले से ही विजय घोषित कर दिया गया और उन्हें जीत की बधाई दी जा रही है। नए गाने को शेयर करते हुए लिखा गया है-” दिल थाम के बैठ जाईये क्युकी भोजपुरी इंडस्ट्री सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू का सुपरहिट गाना Ravi Kishan Bhaiya Ko Jeetana Hai जोकि हमारे रवि किशन भईया को समर्पित है,… वो आ गया है | गाने में सिर्फ रवि किशन की बात नहीं हो रही है, बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का जिक्र भी किया गया है।
फैंस को भा रहा गाना
फैंस की तरफ से गाने को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा- रवि किशन भईया ही जीती हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- गाना बहुत अच्छा बा। एक अन्य ने लिखा- रवि किशन भईया जिंदाबाद। बता दें कि रवि किशन एक बार फिर गोरखपुर से ही चुनाव लड़ रहे हैं और आए गोरखपुर की जनता से मिलकर जनसभाएं कर रहे हैं। एक्टर सोशल मीडिया पर लगातार चुनावी अपडेट देते रहते हैं।