News Room Post

कड़ी धूप में चुनाव प्रचार पर निकली आम्रपाली दुबे, जनता के बीच जाकर ली सेल्फी

नई दिल्ली। भोजपुरी क्वीन और सबके दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का जवाब नहीं है। वो जहां भी जाती है, फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब दिखते हैं। ऐसा ही नजारा आजमगढ़ में देखने को मिला, जहां खूबसूरत आम्रपाली को देखने के लिए बड़े से लेकर बच्चों तक की भीड़ नजर आई। ये बात तो आप सभी जानते हैं कि निरहुआ आजमगढ़ से सांसद का चुनाव लड़ रहे हैं। 25 मई यानी कल वोटिंग होनी है लेकिन उससे पहले पूरा भोजपुरी सिनेमा दिनेश लाल यादव के समर्थन में उतर चुका है।


धूप में निकली रूप की रानी

आम्रपाली दुबे ने चुनाव प्रचार की बहुत सारी वीडियो शेयर की है, जिसमें वो निरहुआ के लिए वोट मांगती दिख रही हैं। एक्ट्रेस वहां की जनता से बात कर रही है और लोगों के साथ सेल्फी भी ले रही हैं। इस मौके पर आम्रपाली ने पिंक कलर की साड़ी पहनी है और खुद को धूप से बचाने के लिए सन ग्लासेस भी पहने हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं आम्रपाली की एक झलक देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो चुकी है। इस बार आम्रपाली अकेले ही नहीं बल्कि इनके साथ भोजपुरी लिटिल स्टार आर्यन, एक्टर संजय पांडेय. अक्षरा सिंह और नीलम गिरी को भी देखा गया।

 

 

लगा भोजपुरी स्टार्स का जमावड़ा

पूरा भोजपुरी कुनबा को एक ही गाड़ी में निरहुआ के लिए प्रचार करते देखा गया। सभी को देखने के लिए सड़क पर भारी भीड़ दिखाई दी। मतलब निरहुआ फिलहाल चुनाव में कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, इसलिए वो जीतने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं। काम की बात करें तो निरहुआ और आम्रपाली की फिल्म संयोग आ रही है, जिसमें दोनों का भयंकर रोमांस देखने को मिल रहा है। फिल्म में संजय पांडेय भी दिख रही हैं। फिल्म जल्दी ही टीवी पर रिलीज होगी।

Exit mobile version