News Room Post

माथे पर पीला चंदन और सिर पर सफेद गमछा, लोगों की नजरों से बचकर अक्षरा सिंह ने किए काशी नरेश के दर्शन

Bhojpuri actress Akshara Singh reached Kashi Vishwanath temple with her father: अक्षरा सिंह ने हमेशा की तरह अपना इंस्टाग्राम अपडेट किया है,जिसमें उनके माथे पर पीला चंदन लगता है और वो रिक्शे में बैठी हैं। अक्षरा ने धूप से और लोगों की नजरों से खुद को बचाने के लिए सफेद गमछा सिर पर रख रखा है

नई दिल्ली। अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। आए दिन अक्षरा सिंह के नए गाने रिलीज होते रहते हैं। सिंगिंग के मामले में अक्षरा को बीट कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का अलग फैन बेस है, जो उन पर अलग ही प्यार लुटाता है। एक्ट्रेस इतनी सोशल मीडिया पर चुलबुली हैं..उससे कहीं ज्यादा असल जिंदगी में धार्मिक हैं। अक्षरा बाबा भोलेनाथ की भक्त है और आए दिन किसी ना किसी ज्योर्तिलिंग पर दर्शन के लिए पहुंच जाती हैं, तो चलिए जानते हैं कि अब अक्षरा कहां दर्शन करने पहुंच हैं।


काशी बाबा के दर्शन करने पहुंची अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह ने हमेशा की तरह अपना इंस्टाग्राम अपडेट किया है,जिसमें उनके माथे पर पीला चंदन लगता है और वो रिक्शे में बैठी हैं। अक्षरा ने धूप से और लोगों की नजरों से खुद को बचाने के लिए सफेद गमछा सिर पर रख रखा है। सफेद गमछे के साथ भी अक्षरा बहुत प्यारी लग रही हैं। बता दें कि अक्षरा काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंची हैं और वो अपने पिता के साथ। वीडियो को शेयर कर कैप्शन में अक्षरा ने लिखा-काशी नरेश तक पहुँचने की प्रक्रिया… हर बार इतनी ही सुंदर होती है। पोस्ट भी फैंस बहुत प्यार लुटा रहे हैं,जबकि कुछ फैंस सिर्फ अक्षरा की बढ़ती खूबसूरती की बात कर रहे हैं।


फैंस ने लगाए बाबा के जयकारे

एक यूजर ने लिखा-  सब कैमरे का काम है..यही गमछा लेके मैंने फोटो लिया था इतना बुरा लग रहा था पूछो मत और इनको देखो..कमाल लग रही हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा-भक्ति में आप एक कदम आगे रहती हैं। एक अन्य ने लिखा- महादेव की कृपा बना रहे। एक दूसरे ने लिखा- हर हर महादेव… Akshara ji बाबा भोले नाथ आप पर कृपा बनाए रखे और आपको जीवन साथी दे अच्छा जो आपका हमेशा ख्याल रख सके खुश रख सके।

 

Exit mobile version