News Room Post

“आम्रपाली रे..कच-कच खाली…”, एक्ट्रेस का हुस्न देख बेकाबू हुए निरहुआ, बीच सड़क पर पकड़ लिया हाथ

Bhojpuri actress Amrapali Dubey and Nirahua's song Aamrapali Re Kach Kach Khali went viral: इस गाने की खास बात ये है कि गाने को खुद आम्रपाली दुबे और ओम झा ने गाया है, जबकि गाने के लिरिक्स श्याम देहाती ने लिखे हैं। रिलीज के समय भी गाने को खूब पसंद किया गया था और आज भी गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक है। एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री को कई फिल्मों से नवाजा है और हर फिल्म पर फैंस ने खूब प्यारा लुटाया है। एक्ट्रेस ने बीते महीने ही इंडस्ट्री में 10 साल पूरे होने का जश्न मनाया है और आज भी बैक टू बैक फिल्मों में काम कर रही हैं।अब सोशल मीडिया पर आम्रपाली और निरहुआ उर्फ दिनेश यादव का हद से ज्यादा रोमांटिक गाना वायरल हो रहा है और गाने में एक्टर खुल्लम- खुल्ला आम्रपाली को खाने की बात कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सा गाना है।

8 साल पुराना है गाना

आम्रपाली और निरहुआ उर्फ दिनेश यादव की 8 साल पहले रिलीज हुई फिल्म सिपाही ट्रेंड कर रही है क्योंकि फिल्म का गाना आम्रपाली रे..कच-कच खाली..,सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गाने में निरहुआ आम्रपाली की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं और उन पर प्यार लुटा रहे हैं। एक्टर सड़क पर आम्रपाली को पटाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन आम्रपाली एक्टर को भाव नहीं दे रही हैं। गाने में आपको कॉमेडी और रोमांस दोनों देखने को मिलेगा। इस गाने पर अब तक 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

 

आम्रपाली ने गाया है गाना

इस गाने की खास बात ये है कि गाने को खुद आम्रपाली दुबे और ओम झा ने गाया है, जबकि गाने के लिरिक्स श्याम देहाती ने लिखे हैं। रिलीज के समय भी गाने को खूब पसंद किया गया था और आज भी गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गाने की तारीफ आज भी फैंस करते हैं। एक यूजर ने लिखा- गजब का गाना और गजब का डांस है। जबकि अन्य यूजर ने लिखा- आज भी इस गाने को सुनकर मन खुश हो जाता है।

 

Exit mobile version