News Room Post

कौन सी कलर की साड़ी की डिमांड कर रही हैं आम्रपाली दुबे, सोशल मीडिया पर फेवरेट रंग को लेकर बहस

Bhojpuri actress Amrapali Dubey demands parrot green color saree on social media: वीडियो में आम्रपाली का  लुक बहुत अच्छा लग रहा है और फैंस भी लुक पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और कुछ यूजर्स को एक्ट्रेस को साड़ी खरीद कर देने की बात कर रहे हैं।

नई दिल्ली।सोशल मीडिया पर कुछ भी डालो,वो वायरल हो जाता है। खासकर जब बात किसी स्टार की हो तो फैंस मिनटों में कंटेंट को वायरल कर रहे हैं।भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे जो कुछ भी सोशल मीडिया पर डालती हैं, वो मिनटों में वायरल हो जाता है।एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें कौन सा कलर पसंद है और वो किस कलर की साड़ी पहनना चाहती हैं।एक्ट्रेस ने अपनी ये चाहत सोशल मीडिया पर जाहिर की है। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस को कौन सा कलर पसंद है।


फुग्गा कलर की साड़ी की दीवानी आम्रपाली

आम्रपाली दुबे ने सोशल मीडिया पर एक फनी रील शेयर की है, जिसमें वो फुग्गा कलर की साड़ी खरीदने की बात कर रही हैं। बता दें कि बिहार में फुग्गा कलर पैरट ग्रीन कलर को कहा जाता है। रील में एक्ट्रेस सिर पर पल्लू रख कर फुग्गा कलर की साड़ी की डिमांड कर रही हैं। वीडियो को पोस्ट कर एक्ट्रेस ने लिखा- मैं भी सुगा रंग की साड़ी की हकदार हूं…। वीडियो में आम्रपाली का  लुक बहुत अच्छा लग रहा है और फैंस भी लुक पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और कुछ यूजर्स को एक्ट्रेस को साड़ी खरीद कर देने की बात कर रहे हैं।


यूजर्स ने की साड़ी खरीदने की डिमांड

एक यूजर ने लिखा- सुग्गा कलर… वाह मस्त।एक अन्य यूजर ने लिखा- ये कलर आप पर अच्छा नहीं लगेगा। एक दूसरे यूजर ने लिखा-  मैम आपके एक्सप्रेशन जानलेवा हैं। बता दें कि ये गाना खेसारी लाल यादव और शिल्पी  राज का नया गाना है,जिसे एक्ट्रेस ने प्रमोट किया है। आम्रपाली अपने को-स्टार्स के काम को भी सोशल मीडिया पर प्रमोट करती हैं। काम की बात करें तो आम्रपाली दुबे एक फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं लेकिन उस फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया है, बाकी एक्ट्रेस के कई गाने भी रिलीज हो रहे हैं

 

Exit mobile version