News Room Post

नागिन-2 के सेट से आम्रपाली दुबे ने दी जरूरी जानकारी, बताया शादियों में क्यों नहीं डांस करती?

Bhojpuri actress Amrapali Dubey gave important information from the sets of Naagin-2: एक यूजर ने लिखा- मेरे को आम्रपाली जी के गुस्से से बहुत डर लगता है। एक दूसरे यूजर ने लिखा-आई लव यू अमरपाली जी, आप बहुत खूबसूरत भारतीय महिला हैं, आप में वो बात है जो हर किसी में नहीं होती

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की एक्टिंग जितनी शानदार है, उससे कहीं ज्यादा एक्ट्रेस की कॉमेडी पसंद की जाती है। एक्ट्रेस की कॉमेडी देखकर आप भी खुद को हंसने से नहीं रोक  पाएंगे। ये बात तो सभी जानते हैं कि आम्रपाली अपने काम में बहुत बिजी रहती हैं। फिलहाल एक्ट्रेस नागिन-2 की शूटिंग कर रही हैं। बता दें कि ये एक गाना है। अब नागिन-2 के सेट से एक्ट्रेस ने जरूरी जानकारी शेयर की है कि क्योंकि लड़कियां शादियों में नागिन डांस नहीं करती हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है।


नागिन डांस पर आम्रपाली की मस्ती

आम्रपाली ने एक कॉमेडी रील शेयर किया है, जिसमें वो कहती हैं कि क्या आपको पता है कि लड़कियां शादियों में नागिन डांस क्यों नहीं करती हैं। एक्ट्रेस को जवाब मिलता है क्योंकि नागिन की बीन सुन असली रूप में आ  सकती हो…इसलिए।ये सुनकर आम्रपाली मुंह बना लेती हैं। इस वीडियो को शेयर कर आम्रपाली ने लिखा- नागिन 2 के सेट से कुछ अहम जानकारियां साझा कर रहा हूं..। फैंस को भी एक्ट्रेस का मजेदार वीडियो खूब पसंद आ रहा है।


यूजर्स को भा गई वीडियो

एक यूजर ने लिखा- मेरे को आम्रपाली जी के गुस्से से बहुत डर लगता है। एक दूसरे यूजर ने लिखा-आई लव यू अमरपाली जी, आप बहुत खूबसूरत भारतीय महिला हैं, आप में वो बात है जो हर किसी में नहीं होती…। एक दूसरे ने लिखा-भोजपुरी क्वीन आम्रपाली मैडम…आप बहुत अच्छा कॉमेडी करती हैं।पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो आम्रपाली की फिल्म भी आ रही है जिसका नाम है बहू कमाल सास धमाल। अभी इस फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई है। आम्रपाली इसके अलावा गानों की शूटिंग भी कर रही हैं।

Exit mobile version