नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की एक्टिंग का कोई तोड़ नहीं है। एक्ट्रेस जिस भी काम में हाथ डालती हैं, वो सुपरहिट साबित हो जाता है। एक्ट्रेस लगातार फिल्मों और गानों में एक्टिव हैं। अब आम्रपाली ने अपने नए गाने की शूटिंग कर दी है और फैंस को इस बात की जानकारी दी है। हालांकि बारिश की वजह से एक्ट्रेस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस के नए गाने का नाम क्या है।
नागिन-2 की शूटिंग शुरू
आम्रपाली दुबे ने अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है, जिसमें उन्होंने अपने नए गाने की जानकारी दी है।एक्ट्रेस के हालिया पोस्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने अपने गाने नागिन-2 की शूटिंग शुरू कर दी है। एक्ट्रेस ने मुहूर्त की फोटो भी शेयर की है,जिसमें शूटिंग का शुभारंभ करने से पहले पूजा-पाठ की गई है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने को-स्टार के साथ वीडियो डाली है,जिसमें दोनों बैठकर बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे हैं। एक्टर प्रदीप पांडे कह रहे हैं कि नागिन-2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है लेकिन हम यहां बैठे इंतजार कर रहे हैं…बारिश बंद नहीं हो रही हैं। आम्रपाली वीडियो में कहती है कि शूटिंग करते-करते सुबह के पांच बज चुके हैं। लेकिन फाइनली सॉन्ग की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
2 गाने पहले हो चुके हैं रिलीज
बता दें कि इससे पहले आम्रपाली का गाना नागनिया और पीके ताड़ी फाड़ देला साड़ी भी रिलीज हुआ था,जिसे फैंस की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिला है। दोनों की गाने यूट्यूब पर मिलियन में व्यू पा रहे हैं। काम की बात करें तो आम्रपाली ने सास कमाल बहू धमाल की शूटिंग भी पूरी कर ली है,हालांकि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने में समय है।फैंस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।