News Room Post

बढ़ते दिन के साथ आम्रपाली दुबे के अंदर जाग रही बाबा भोलेनाथ के लिए भक्ति, हर दर पर जाकर झुका रहीं माथा

Bhojpuri actress Amrapali Dubey visited Baba Bholenath, shared reel: आम्रपाली दुबे ने भक्ति से भरा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो बाबा भोलेनाथ के आगे सिर झुकाती दिख रही हैं। पोस्ट में आम्रपाली ने येलो कलर की ड्रेस पहनी है और बालों को खुला रखा है।

नई दिल्ली। भोजपुरी की बोल्ड और क्यूट एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे जितना फिल्मों में सक्रिय रहती हैं, उससे ज्यादा आजकल चुनावी रैली में पसीना बहाती दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने दिनेश लाल यादव और रवि किशन के लिए जमकर प्रमोशन किया और दोनों के लिए वोट मांगे हैं लेकिन इसके साथ ही आम्रपाली की भक्ति बाबा भोलेनाथ के लिए बढ़ती जा रही हैं। आए दिन आम्रपाली को बाबा भोलेनाथ के दर पर देखा जा रहा है। तो चलिए जानते हैं कि अब आम्रपाली बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए कहां पहुंची हैं।


बाबा के चरणों में आम्रपाली का सिर

आम्रपाली दुबे ने भक्ति से भरा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो बाबा भोलेनाथ के आगे सिर झुकाती दिख रही हैं। पोस्ट में आम्रपाली ने येलो कलर की ड्रेस पहनी है और बालों को खुला रखा है। सामने शिवलिंग दिख रहा है और भगवान शंकर की एक बड़ी सी मूर्ति भी दिख रही हैं। एक्ट्रेस हर-हर महादेव के नारों के साथ बाबा को प्रणाम कर रही हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा-हर हर महादेव। फैंस को भी एक्ट्रेस का पोस्ट बहुत पसंद आ रहा है।


ॐ नमः शिवाय का जाप करती आम्रपाली

एक यूजर ने लिखा- नमः पार्वती पतये हर हर महादेव। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ॐ नमः शिवाय हर हर महादेव। एक अन्य ने लिखा- हर हर महादेव अमरपाली जी। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। बता दें कि इससे पहले आम्रपाली को बाबा गोरखनाथ के मंदिर में दर्शन करते हुए देखा गया था। इसके अलावा आम्रपाली को बाबा विश्वनाथ और बैद्यनाथ के दर्शन करते हुए भी देखा गया था। इन सारे ज्योतिर्लिंग के दर्शन एक्ट्रेस ने चुनावी रैली के दौरान किए हैं।  काम की बात करें तो आम्रपाली और निरहुआ की फिल्म संयोग रिलीज के लिए तैयार है।

Exit mobile version