News Room Post

आम्रपाली दुबे की फिल्म “निरहुआ हिंदुस्तानी” ने 10 साल किए पूरे, केक काटकर एक्ट्रेस ने मनाया जश्न

Bhojpuri actress Amrapali Dubey's film Nirahua Hindustani completes 10 years: निरहुआ हिंदुस्तानी में आम्रपाली दुबे के साथ निरहुआ और शुभी शर्मा भी है, तीनों ने मिलकर फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाया है। फिल्म में निरहुआ और शुभी शर्मा को प्यार होता है

नई दिल्ली। यूपी-बिहार में भोजपुरी सिनेमा को खूब पसंद किया जाता है। हर वर्ग के लोग भोजपुरी सिनेमा और गानों को खूब पसंद करते हैं लेकिन जब बात पसंदीदा एक्ट्रेस की आती है तो आम्रपाली दुबे का नाम सबसे पहले आता है। एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस बेताब दिखते हैं…लेकिन अब एक्ट्रेस की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी को पूरे 10 साल हो चुके हैं और एक्ट्रेस मौके पर जश्न मना रही हैं, तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या  पोस्ट किया है।

10 साल पूरे होने का जश्न

आम्रपाली दुबे हर छोटी से छोटी चीज को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। अब एक्ट्रेस ने  निरहुआ हिंदुस्तानी के 10 साल पूरे होने की खुशी मनाई है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी अपडेट की है, जिसमें वो अपने ही चेहरे का केक खाती दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने इस मौके पर  पिंक सूट पहना है और केक काट रही हैं। आम्रपाली ने कैप्शन में लिखा है-  निरहुआ हिंदुस्तानी के 10 साल पूरे होने की बधाई। बता दें कि  निरहुआ हिंदुस्तानी कॉमेडी और इमोशन से भरी फिल्म है और इसे देखकर आप खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे। अभी तक इस फिल्म की तीन सीरीज आ चुकी हैं।


आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने लगाया कॉमेडी का तड़का

निरहुआ हिंदुस्तानी में आम्रपाली दुबे के साथ निरहुआ और शुभी शर्मा भी है, तीनों ने मिलकर फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाया है। फिल्म में निरहुआ और शुभी शर्मा को प्यार होता है लेकिन निरहुआ आम्रपाली को अपनी नकली पत्नी बनाकर अपने घर लेकर जाते हैं, जहां आम्रपाली को नाटक करते करते सच में निरहुआ से प्यार हो जाता है और आखिरी में शादी भी निरहुआ और आम्रपाली की ही होती है। फिल्म को फैमिली के साथ देख सकते हैं। काम की बात करें तो आम्रपाली की सास कमाल बहू धमाल की शूटिंग चल रही हैं,इसके अलावा संयोग भी रिलीज के लिए तैयार है।

 

Exit mobile version