News Room Post

मर्द बने अंजना सिंह के माथे का दर्द! एक्ट्रेस ने बताया दिल का हाल

Bhojpuri actress Anjana Singh expressed her opinion about men: अंजना सिंह ने बिजी शेड्यूल से टाइम निकाल कर मस्ती भरी वीडियो शेयर की है, जिसमें वो मर्द के नाम पर मस्ती करती दिख रही हैं। उन्होंने वीडियो पर लिखा है- जब मेरा मैन मुझसे पूछे कि वो मेरे लिए क्या है।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह फिलहाल एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं। एक्ट्रेस की कुछ फिल्में रिलीज हो चुकी हैं,जबकि कुछ अभी रिलीज होना बाकी है लेकिन अपने बिजी शेड्यूल से भी मस्ती करने के लिए अंजना समय निकाल ही लेती हैं। अब एक्ट्रेस ने जमाने के सामने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि मर्द सिर का दर्द होते हैं। एक्ट्रेस की इस बात पर महिलाएं सहमत भी दिख रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि अंजना सिंह ने ऐसा क्यों कहा है।


कैसे होते हैं मर्द- अंजना ने किया खुलासा

अंजना सिंह ने बिजी शेड्यूल से टाइम निकाल कर मस्ती भरी वीडियो शेयर की है, जिसमें वो मर्द के नाम पर मस्ती करती दिख रही हैं। उन्होंने वीडियो पर लिखा है- जब मेरा मैन मुझसे पूछे कि वो मेरे लिए क्या है। इस का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- मर्द माथा के दर्द होते हैं। एक्ट्रेस ने मर्द है माथा का दर्द पर फनी रील बनाई है। ये रील भी एक्ट्रेस ने चलती गाड़ी में से बनाई है और फैंस को खूब पसंद भी आ रही है।


यूजर्स ने लिए रील पर मजे

एक यूजर ने लिखा- मैम आपने बिल्कुल सही कहा है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आपकी शादी कब होगी मैडम जी। एक अन्य यूजर ने एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ पर कमेंट कर लिखा- मर्द जितना भी बिगड़ जाए लेकिन एक औरत को अपना रिश्ता संभालना चाहिए, जैसे आपको। बता दें कि अंजना सिंह सिंगल मदर हैं और अकेले ही अपने बच्चे की परवरिश कर रही हैं। एक्ट्रेस की शादी एक्टर यश कुमार के साथ हुई थी लेकिन रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और दोनों का तलाक हो गया। यश कुमार ने निधि झा से दूसरी शादी कर ली लेकिन अंजना अभी तक सिंगल हैं।

 

Exit mobile version