News Room Post

पर्दे पर लड़ने के लिए तैयार काजल राघवानी और रानी चटर्जी, इस दिन रिलीज हो रही फिल्म  ‘बड़की बहू छोटकी बहू’

Bhojpuri actress Kajal Raghwani and Rani Chatterjee's film Badki Bahu Chutki Bahu is releasing on May 25:फिल्म में काजल राघवानी और रानी चटर्जी के अलावा अंशुमन सिंह राजपूत, किरण यादव,जय यादव, प्रेम दुबे और मनोज टाइगर दिख रहे हैं, जो फिल्म में चार-चांद लगाने का काम कर रहे हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी क्वीन काजल राघवानी और रानी चटर्जी इस वक्त सुर्खियों में है क्योंकि दोनों एक्ट्रेसेस की फिल्म ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ के लिए तैयार है। अभी तक फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, जो आते ही छा गया था, अब फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। फैंस बहुत बेसब्री से फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे थे, अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है और जल्द फिल्म टीवी पर देखने को मिलने वाली है। तो चलिए जानते हैं कि कब और कहां रिलीज होने वाली है।


25 मई को होने जा रही रिलीज

रानी चटर्जी ने इंस्टा स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने फिल्म ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ के वल्ड टेलीविजन प्रीमियर का ऐलान किया है। फिल्म 25 मई, शनिवार को शाम 6 बजे रिलीज होने वाली है। फिल्म को भोजपुरी सिनेमा पर देख पाएंगे। खुद रानी ने फिल्म का ट्रेलर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। फैंस को फिल्म देखने के लिए 1 हफ्ते का इंतजार करना पड़ेगा लेकिन फिल्म को देखना नहीं भूलिएगा, क्योंकि फिल्म सुपर एंटरटेनिंग है…। फिल्म का ट्रेलर देखकर ही हंसी को रोक पाना मुश्किल हो जाता है, तो फिल्म कितनी जोरदार होगी।

पारिवारिक है फिल्म

फिल्म में काजल राघवानी और रानी चटर्जी के अलावा अंशुमन सिंह राजपूत, किरण यादव,जय यादव, प्रेम दुबे और मनोज टाइगर दिख रहे हैं, जो फिल्म में चार-चांद लगाने का काम कर रहे हैं। फिल्म से मजेदार गाने भी रिलीज हो चुके हैं, जिसमें देवरानी बनी काजल और जेठानी रानी चटर्जी में लड़ाई देखी जा रही हैं। फिल्म बहुत ही पारिवारिक है और इसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है।

Exit mobile version