नई दिल्ली। आज इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि भोजपुरी की दो सुंदरी काजल राघवानी और रानी चटर्जी की मचऑवेटिड फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू आज रिलीज होने जा रही हैं। काफी समय से फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज के बाद से गर्दा उड़ा रहे थे और फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा रहे थे लेकिन अब फैंस को आज का ही इंतजार करना क्योंकि शाम को फिल्म रिलीज होने जा रही है। तो चलिए जानते हैं कि आप फिल्म को कहां और कितने बजे देख पाएंगे।
आज रिलीज हो रही फिल्म
रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने फैंस को खुशखबरी दी है कि उनकी और काजल राघवानी की फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू आज टीवी पर रिलीज हो रही है। फिल्म को आप शाम को 6 बजे भोजपुरी सिनेमा पर देख पाएंगे। अगर गलती से भी आप फिल्म को मिस कर देते हैं तो फिल्म 26 मई को दोपहर में रिलीज होगी। जानकारी शेयर कर रानी ने लिखा- देखना ना भूलिएगा। एक्ट्रेस ने फैंस से खूब सारा प्यार देने की अपील की है।
कॉमेडी से भरी है बड़की बहू छोटकी बहू
बता दें कि फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू का ट्रेलर और कई गाने रिलीज हो चुके हैं और अगर बात फिल्म की कहानी की करें तो फिल्म एक घरेलू परिवार की है, जिसके घर के दो हिस्से हो चुके हैं। घर में दो बहुए हैं, काजल और रानी, जो दीवार को प्यार कर छिपकर अपना रिश्ता निभा रही हैं लेकिन घर वालों के सामने ऐसी लड़ती हैं जैसी जंगली बिल्लियां हो। फिल्म का ट्रेलर और गाने काफी मजेदार है और फिल्म को पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है क्योंकि इसमें कॉमेडी और प्यार दोनों भरपूर मात्रा में है। काम की बात करें तो रानी की फिल्म दीदी नंबर-1 भी जल्दी टीवी पर दस्तक देने वाली है।