News Room Post

काजल राघवानी ने अपने सैया जी से की फेशियल कराने की डिमांड, देखें मजेदार वीडियो

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी सबकी पसंदीदा एक्ट्रेस हैं, जो अपनी खूबसूरती और मासूमियत से सबका दिल जीत लेती हैं। एक्टर सोशल मीडिया पर इतनी प्यारी-प्यारी रील बनाती है कि किसी का दिल भी आ जाए। अब एक्ट्रेस ने बहुत ही प्यारी वीडियो अपने फैंस के लिए बनाई, जिसे देखकर आपका दिन भी बन जाएगा। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब काजल ने सोशल मीडिया पर रील डाली है। एक्ट्रेस आए दिन अच्छी-अच्छी वीडियो फैंस के लिए बनाती हैं और उसने अपने फैंस से कनेक्ट करती हैं। तो चलिए जानते हैं कि आज की वीडियो में क्या खास है।


नया गाना हो रहा रिलीज

काजल राघवानी ने सोशल मीडिया पर प्यारा सा वीडियो डाला है, जिसमें वो मलमली पीली साड़ी में दिख रही हैं। एक्ट्रेस की साड़ी नेट की है। काजल ने अपने लंबे बालों को खुला छोड़ा है। वीडियो  में एक्ट्रेस का लुक बहुत प्यारा है और वो वीडियो में अपने लंबे बाल और साड़ी का पल्लू लहराती दिख रही हैं।वीडियो में एक्ट्रेस अपने पति से फेशियल और मुंह हटवाने के लिए कह रही है, जिससे वो ज्यादा अच्छे लग सके। इस गाने का नाम है हीरो जेसन बाल कटवा ले राजा जी। इस गाने पर एक्ट्रेस एक्सप्रेशन के साथ वीडियो बना रही हैं।

वीडियो की हो रही खूब तारीफ

फैंस को काजल का वीडियो बहुत पसंद आ रहा है और वो वीडियो की खूब तारीफ कर रहे हैं। काम की बात करें तो आज एक्ट्रेस की फिल्म यशोदा का नंदलाला का नया गाना ललना गोदिया में खेले भी आज रिलीज होगा। इसके लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा। वहीं इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे फैंस से अच्छा-खासा रिस्पांस मिल रहा है। इसके अलावा फिल्म के दो गाने खुशी घर में आईल और बधाइयां अंगनइया बाजी रिलीज हो चुका है। जो सुनने में काफी अच्छे हैं।

Exit mobile version