News Room Post

किसकी दीवानी हो गई हैं काजल राघवानी, दुल्हन बन कही दिल की बात

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी की खूबसूरती का जवाब नहीं है और हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक देखने को बेताब रहते हैं। काजल भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं और आए दिन नए-नए पोस्ट डालती रहती है लेकिन अब काजल के हालिया पोस्ट ने सबका दिल  घायल कर दिया है। अब दुल्हन के अवतार में काजल इतनी ज्यादा सुंदर लग रही है कि किसी का भी नजर हटाना उनसे मुश्किल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं कि काजल की नई रील में क्या खास है।


दुल्हन की तरह सजी काजल

काजल राघवानी ने रोज की तरह अपनी रील अपडेट की है और बहुत प्यारे तरीके से अपने दिल की बात कही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि काजल दुल्हन की तरह लाल जोड़े में सजी है और ऊपर से नीचे से गहनों में लदी हैं। सोलह श्रृंगार कर काजल हम तो दीवाने हुए यार..गाने पर फुल एक्सप्रेशन के साथ रील बना रही हैं। वीडियो में काजल ने दिल चुरा लेने एक्सप्रेशन दिए हैं और सभी को अपना दीवाना बना दिया है। फैंस काजल को क्यूट, प्यारी और खूबसूरत जैसे कमेंट कर रहे हैं।


वीडियो पर मिल रहा प्यार

रील को शेयर कर काजल ने लिखा- गोला वापस आ गया है…हम तो दीवाने हुए यार.आप सभी को ढेर सारा प्यार और खुशियाँ। एक यूजर ने तारीफ कर कहा- आपके इस जादू ने संगीत को और भी सुहाना बना दिया है..। एक अन्य ने लिखा- आपका जैसा एक्टिंग कोई एक्ट्रेस नहीं कर सकता है। पोस्ट के नीचे आप ऐसे तमाम कमेंट्स देख सकते हैं। काम की बात करें तो काजल की फिल्म सास नंबरी और बहू 10 नंबरी का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है, जिसमें काजल का अलग ही अवतार देखने को मिलेगा। फैंस ट्रेलर रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Exit mobile version