नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी कलाकार है और एक्ट्रेस की गिनती हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में होती है। काजल अपने काम में बहुत बिजी रहती हैं। आए दिन एक्ट्रेस की नई फिल्म का पोस्टर या ट्रेलर रिलीज होता रहता है। इसके अलावा काजल सोशल मीडिया पर भी फैंस के साथ कनेक्ट रहती है। अब एक्ट्रेस ने रील के जरिए बताया है कि उन्हें किसी की नजर का डर सता रहा है। अब वो किसके लिए और क्यों सता रहा है..ये हम आपको बताते हैं।
काजल का रोमांटिक अंदाज वायरल
काजल राघवानी लगभग रोजाना सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। अब एक्ट्रेस को किसी की नजर का डर सता रहा है। एक्ट्रेस ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज में शायरी कही है लेकिन किसके लिए कही है..ये बात जानने के लिए फैंस भी बेताब हैं। एक्ट्रेस ने लिखा- नजर को नजर की नजर न लगे..कोई अच्छा भी इस कदर न लगे..।तुझे देखा भी है उस नज़र से जिस नज़र से तुझे नज़र ना लगे..। एक्ट्रेस का शायराना अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
फैंस को पसंद आया काजल का शायराना अंदाज
एक यूजर ने लिखा- आंसू ना होते तो आँखे इतनी खूबसूरत ना होती गम ना होता तो खुशी की कोई कीमत ना होती।एक अन्य ने लिखा- उफ़्फ़ आपको बस मेरी नजर ना लगे। एक दूसरे यूजर ने लिखा- तुझे देखा है बस इस नज़र से बस आपको नज़र ना लगे क्वीन…।पोस्ट के नीचे आपको बहुत प्यारे-प्यारे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो काजल राघवानी की फिल्म सास नंबरी और बहू दस नंबरी 8 जून को रिलीज हुई थी,जिसे फैंस की तरफ से बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है और फिल्म जीआरपी रेटिंग में टॉप पर रही हैं।