News Room Post

सुहागन की तरह सजी काजल राघवानी, हाथ में सिंदूरदानी लिए जीत लिया फैंस का दिल

Bhojpuri actress Kajal Raghwani posted wedding photos on Instagram: काजल राघवानी ने रोज की तरह अपना इंस्टाग्राम अपडेट किया है और अपनी शादी की  फोटोज डाली हैं। एक्ट्रेस पोस्ट में दुल्हन की तरह सजी हैं और हाथ में सिंदूरदानी ले रखी है

नई दिल्ली। काजल राघवानी की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है और एक्ट्रेस एक फिल्म का अच्छा खासा वसूलती हैं। एक्ट्रेस बैक टू बैक कई फिल्मों में काम कर रही हैं और कई फिल्म के ट्रेलर भी रिलीज हो चुके हैं। एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में सब जानते हैं लेकिन अब एक्ट्रेस की पर्सन लाइफ टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। यूजर्स भी एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटोज देखकर हैरान हैं और कई तरह के सवाल कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि माजरा क्या है।


सुहागन की तरह सजी काजल राघवानी

काजल राघवानी ने रोज की तरह अपना इंस्टाग्राम अपडेट किया है और अपनी शादी की  फोटोज डाली हैं। एक्ट्रेस पोस्ट में दुल्हन की तरह सजी हैं और हाथ में सिंदूरदानी ले रखी है। एक्ट्रेस के सिर पर लाल चुन्नरी है और एक्ट्रेस पूरी तरह गहनों से लदी हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अब काजल ने असल में शादी की है या नहीं , यो तो खुद एक्ट्रेस की बता सकती है लेकिन पोस्ट सामने आने के बाद फैंस के बहुत सारे सवाल आ रहे हैं कि काजल आखिर कितनी बार शादी करने वाली हैं।


कितनी बार शादी करेगी काजल

एक यूजर ने लिखा- दीदी आपकी कितनी शादी होती है …कितनी बार। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जिस दिन फाइनल शादी करोगी उस दिन कैप्शन में लिख देना कि आखिरकार हम साथ साथ हैं। एक अन्य ने लिखा-कितनी बार शादी होगी आपकी मैडम जी। वहीं कुछ यूजर्स एक्ट्रेस को शादी की बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा- दिल को करार आया तुझपे ही प्यार आया। काम की बात करें तो एक्ट्रेस की फिल्म सास नंबरी और बहू 10 नंबरी आ रही है, जिसका ट्रेलर 14 मई को रिलीज हो रहा है। इसके अलावा एक्ट्रेस की फिल्म होलिका दहन भी आ रही है, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।

Exit mobile version