News Room Post

बिजी शेड्यूल के बीच काजल राघवानी को आई सबसे करीबी शख्स की याद, शेयर की फोटो

Bhojpuri actress Kajal Raghwani remembers her mother who tortured her during shooting: एक यूजर ने लिखा- Yes I love मां इनसे प्यारी दुनिया मे कोई नही । एक दूसरे यूजर ने लिखा-माँ बेटा की प्यार...किसी की बुरी नजर न लगे। एक अन्य ने लिखा- जो माँ से प्यार करता है, भगवान भी उसका साथ देता है।

नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस हैं और आए दिन एक्ट्रेस की कोई न कोई फिल्म रिलीज होती है, या उसका पोस्टर-ट्रेलर रिलीज होता है। एक्ट्रेस एक साथ कई फिल्म की शूटिंग करती है लेकिन फिर भी अपनों के लिए समय निकाल ही लेती है। काजल अपने काम के साथ-साथ अपने परिवार को साथ लेकर चलती हैं।अब काम के बीच काजल को अपने सबसे करीबी शख्स यानी मां की याद सता रही हैं। एक्ट्रेस ने मां को याद कर भावुक पोस्ट डाला है। तो चलिए जानते हैं कि वो क्या है।


मां की याद से भावुक काजल

काजल सोशल मीडिया पर हर छोटी से छोटी चीज शेयर करती रहती है। काजल फिलहाल क्रांतिकारी बहू की शूटिंग कर रही हैं और इसी बीच उन्हें अपनी मां की याद सताने लगी है। एक्ट्रेस ने अपनी मां के साथ एक प्यारी सी फोटो डाली है और बड़ा सा हार्ट भी लगाया है। फोटो में काजल प्रेंटेड कुर्ते में दिख रही हैं, जबकि उनकी मां ने कॉटन का सूट पहना है। दोनों मां-बेटी की जोड़ी खूब प्यारी लग रही है। हर कोई काजल और उनकी मां को साथ देखकर दोनों की नजर आता रहा है।

 

फैंस को पसंद आया पोस्ट

एक यूजर ने लिखा- Yes I love मां इनसे प्यारी दुनिया मे कोई नही । एक दूसरे यूजर ने लिखा-माँ बेटा की प्यार…किसी की बुरी नजर न लगे। एक अन्य ने लिखा- जो माँ से प्यार करता है, भगवान भी उसका साथ देता है। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे और कुछ यूजर्स ने तो दिलों की बरसात कर दी है। काम की बात करें तो काजल की फिल्म सास नंबरी बहू दस नंबरी भी जल्द टीवी पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का टेलिविजन प्रीमियर 8 जून हो सकता है। काजल ने खुद अपनी फिल्मों को लेकर ये जानकारी शेयर की है।

Exit mobile version