News Room Post

कड़ी धूप में छत पर काजल राघवानी कर रहीं शूटिंग, पसीने से हो गई तर-बदर

Bhojpuri actress Kajal Raghwani shoots in harsh sunlight, gets upset: काजल राघवानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है,जिसमें वो कड़ी धूप में छत पर एक सीन कर रही हैं। काजल को छत पर कपड़े सुखाने का सीन करना है, जो वो पहले ही कर चुकी हैं लेकिन सीन को दोबारा फिल्माना है।

नई दिल्ली। जून की गर्मी किसी से भी सही नहीं जा रही हैं लेकिन फिर भी फिल्म स्टार बिना मौसम देखे अपने काम को पूरा करने में लगे हैं। हम बात कर रहे हैं भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी की, जो बैक-टू-बैक फिल्में कर रही हैं। एक्ट्रेस की सास नंबरी बहू 10 नंबरी रिलीज हो चुकी है और अब वो क्रांतिकारी बहू की शूटिंग कर रही हैं लेकिन गर्मी में एक्ट्रेस के लिए  कड़ी धूप में शूट कर पाना मुश्किल हो रहा है लेकिन एक्ट्रेस चेहरे पर मुस्कान लिए अपना काम कर रही हैं।


धूप में काम करती हैं काजल

काजल राघवानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है,जिसमें वो कड़ी धूप में छत पर एक सीन कर रही हैं। काजल को छत पर कपड़े सुखाने का सीन करना है, जो वो पहले ही कर चुकी हैं लेकिन सीन को दोबारा फिल्माना है। एक्ट्रेस वीडियो में कहती हैं कि सीन हो चुका है लेकिन सर को ये सीन दोबारा चाहिए। मेकअप मैन भी काजल का पसीना पोछते हैं क्योंकि एक्ट्रेस धूप में पसीने से तर-बदर हो चुकी हैं लेकिन फिर भी एक्ट्रेस के चेहरे पर मुस्कान हैं और वो कड़ी धूप में भी काम कर रही हैं।


यूजर्स कर रहे तारीफ

यूजर्स भी काजल के डेडिकेशन की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- लग रहा है कि गांव में शूटिंग हो रही है।एक यूजर ने लिखा- काजल जी- 47 बरस निकल गए पर आज तक किसी भी फ़िल्म की शूटिंग नहीं देखी। वैसे, बताना जी; ये shooting कहाँ पर हो रही है। एक अन्य ने लिखा- नर हो या नारी, काजल जी आप सब पे भारी…। एक दिन की सास जी। एक दूसरे ने लिखा-दिल के सुकून हो आप…बाबा विश्वनाथ आपको सदैव ख़ुश रखे mam…।

Exit mobile version