News Room Post

तीन ननदों के बीच फंसी काजल राघवानी, परपंच करके जीना किया मुहाल, देखें ”ननद भौजाई” का ट्रेलर

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस काजल राघवानी अपनी नई फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर छा गई हैं। एक्ट्रेस की  नई फिल्म ”ननद भौजाई” का ट्रेलर जो रिलीज हो गया है। फिल्म बिल्कुल पारिवारिक है और इसमें इमोशनल से लेकर भाभी और ननद के बीच होने वाले परपंच भी देखने को मिल रहे हैं। ट्रेलर को आज सुबह ही रिलीज किया गया है और फैंस को ट्रेलर खूब पसंद भी आ रहा है। तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर में क्या खास है।

आते ही छा गया ट्रेलर

काजल राघवानी की नई फिल्म ”ननद भौजाई” का ट्रेलर Enterr10 Rangeela पर रिलीज कर दिया गया है,जिसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं। बात ट्रेलर की करे तो काजल तीन ननदों वाले घर में बहू बनकर जाती हैं,जहां पहले सब कुछ बहुत अच्छे से चल रहा है लेकिन बाद में काजल की ननदों को कोई बात बुरी लग जाती है तो वो परपंच करके काजल को घर से बाहर निकलवा देती हैं, हालांकि मां की मौत के बाद काजल की घर वापसी होती है और काजल तीनों ननद की बैंड बजा देती है, हालांकि आखिर में तीनों ननद मिलकर काजल के साथ विश्वासघात करती हैं लेकिन वो क्या होगा..ये आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा।


फिल्म की रिलीज डेट पर सस्पेंस

बात फिल्म की करें फिल्म में काजल राघवानी, जय यादव, रंभा साहनी, निशा सिंह, प्रेम दुबे, रीना रानी, रितु चौहान, अशोक गुप्ता और बाकी कलाकार शामिल हैं। फिल्म के निर्माता मोनिका सिंह, महेश उपाध्याय और विनय सिंह हैं, जबकि फिल्म की कहानी मंजुल ठाकुर और अरविंद तिवारी ने मिलकर लिखी है। फिल्म के ट्रेलर को रिलीज के साथ अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा- ट्रेलर तो मस्त लेकिन फिल्म जबरदस्त। एक अन्य ने लिखा- मैं इस फिल्म का इंतजार कर रहा हूं और बहुत उत्साहित हूं।

Exit mobile version