News Room Post

अपनी सास को बेलन से डराने वाली हैं काजल राघवानी, खतरनाक बहू के अवतार में दिखीं एक्ट्रेस

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी भोजपुरी सिनेमा में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस बैक टू बैक फिल्में लेकर आ रही हैं। अभी एक्ट्रेस की फिल्म बड़की बहू छुटकी बहू का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे फैंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था लेकिन अब काजल ने एक साथ दो बड़ी फिल्मों का ऐलान किया है, जिससे सुनकर आपकी भी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। एक्ट्रेस की दोनों फिल्में ही संस्कारी हैं और फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है, तो चलिए जानते हैं कि कौन सी फिल्म आ रही है और ट्रेलर कब रिलीज होने वाला है।


काजल की नई फिल्म

काजल राघवानी ने अपनी नई फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फिल्म का नाम है “सास नंबरी बहू दस नंबरी। फिल्म का ट्रेलर 14 मई मंगलवार, सुबह 9:00 बजे Enterr10 रंगीला पर रिलीज होने वाला है। पोस्टर में एक्ट्रेस हाथ में बेलन लिए खतरनाक अवतार में दिख रही हैं। वहीं काजल की सास भी काफी भयानक ही लग रही हैं। नए पोस्ट कर शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा- सास पे पड़े भारी आ रहल बाड़ी काजल राघवानी,देखीं अपकमिंग फिल्म “सास नंबरी बहू दस नंबरी” के धमाकेदार ट्रेलर, 14 मई मंगलवार, सुबह 9:00 बजे Enterr10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर।


14 मई को आ रहा फिल्म का ट्रेलर

फिल्म को प्रोड्यूस मंजुल ठाकुर कर रहे हैं, जबकि डायरेक्ट अनिल नैनन कर रहे हैं।  फिल्म में काजल के अलावा स्वीटी सिंह, रिंकू भारती, पुष्पेंद्र राय, अशोक गुप्ता, प्रेम दुबे समेत कई स्टार्स दिखने वाले हैं। इसके अलावा काजल की होलिका दहन फिल्म भी आ रही है, जिसमें वो एक्टर कुणाल भारद्वाज के साथ दिखने वाली हैं। दोनों की कुछ फोटोज भी सामने आई है और दोनों की जोड़ी देखकर फैंस को खेसारी लाल यादव की याद गई है,जिसके बाद फैंस दोनों को साथ देखने की बात कर रहे हैं, हालांकि कुणाल के साथ एक्ट्रेस की फिल्म कब आ रही है, ये कहा नहीं जा सकता।

Exit mobile version