News Room Post

41 साल की मोनालिसा ने कातिलाना अदाओं से किया मदमस्त, स्वान वॉक कर जीत लिया दिल

Bhojpuri actress Monalisa did hot dance on saree: एक यूजर ने तारीफ कर लिखा- Soooooooooooooooo Beautiful। एक  दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत सुंदर मैडम जी। एक अन्य ने लिखा- ऐसा लग रहा है कि धरती पर चांद उतर आया है। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे प्यारे-प्यारे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।

नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस  मोनालिसा ने अपनी असली पहचान छोड़कर नए नाम से पहचान बनाई है और इसके लिए एक्ट्रेस ने भोजपुरी फिल्मों से लेकर टीवी सीरियल्स में काम किया है। एक्ट्रेस के काम की तारीफ तो होती ही है लेकिन उससे ज्यादा मोनालिसा अपने हुस्न और हॉटनेस के लिए जानी जाती हैं। एक बार अपनी अदाओं से मोनालिसा ने फैंस का दिल जीत लिया। फैंस भी मोनालिसा की स्वान वॉक के दीवाने हो गए हैं। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।


साड़ी में मोनालिसा की मदमस्त अदाएं

मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर हमेशा की तरह एक वीडियो डाला है, जिसमें मोनालिसा फिरोजी रंग की साड़ी में दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने बालों को कर्ल कर रखा है और हैवी ज्लैवरी भी पहन रखी है। एक्ट्रेस का ये लुक काफी रॉयल और खूबसूरत है लेकिन उससे ज्यादा मोनालिसा का डांस और स्वान वॉक ट्रेंड कर रहा है। एक्ट्रेस ने माहिया-माहिया गाने पर हॉट डांस किया है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने हंस की चाल लगने की कोशिश की गई है, जिसे संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी से लिया गया है।  एक्ट्रेस की अदा और डांस दोनों ही शानदार है और फैंस का घायल होना भी लाजमी है।


यूजर्स को सुंदर लगी मोनालिसा

एक यूजर ने तारीफ कर लिखा- Soooooooooooooooo Beautiful। एक  दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत सुंदर मैडम जी। एक अन्य ने लिखा- ऐसा लग रहा है कि धरती पर चांद उतर आया है। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे प्यारे-प्यारे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो मोनालिसा टीवी पर एक्टिव हैं और इशारा टीवी के सीरियल माता की महिला में दिख रही हैं। सीरियल को नवरात्रि में शुरू किया गया था, जिसे फैंस से बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

Exit mobile version