News Room Post

Monalisa Teej 2023: सोलह श्रृंगार कर हरतालिका तीज के लिए तैयार हुई टीवी की डायन, ट्रेडिशनल लुक देख हार बैठेंगे अपना दिल

Monalisa Teej 2023: भोजपुरी और टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा तीज को खास अंदाज में मना रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर एक प्यारी सी वीडियो शेयर की है, जिसमें वो सोलह श्रृंगार करती दिख रही है। एक्ट्रेस ने पहले अपने हाथों की मेहंदी दिखाई दिखाई

MONALISA

नई दिल्ली। आज देशभर में हरतालिका तीज मनाई जा रही है। आज के दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। सिर्फ सुहागनें ही नहीं बल्कि कुंवारी लड़कियां भी अच्छा पति पाने के लिए आज का व्रत करती हैं। जहां तीज की बात हो तो टीवी एक्ट्रेस कैसे पीछे हट सकती हैं। हम मोनालिसा की बात कर रहे हैं, जो तीज के लिए सोलह श्रृंगार करके बिल्कुल तैयार है और शिव भक्ति में लीन हैं। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, तो चलिए जानते हैं कि तीज के लिए मोनालिसा ने क्या-क्या तैयारी की है।


खास अंदाज में तीज मना रही हैं मोनालिसा

भोजपुरी और टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा तीज को खास अंदाज में मना रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर एक प्यारी सी वीडियो शेयर की है, जिसमें वो सोलह श्रृंगार करती दिख रही है। एक्ट्रेस ने पहले अपने हाथों की मेहंदी दिखाई दिखाई, जिसके बाद पिंक साड़ी के साथ एक्ट्रेस श्रृंगार कर रही हैं। एक्ट्रेस का फाइनल लुक बेहद प्यारा लगा रहा है। एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ गोल्ड ज्वैलरी पहनी है। एक्ट्रेस ने पैरों में आलता भी लगाया है,जो सुहागिनों की निशानी है। फैंस भी एक्ट्रेस के संस्कारी और ट्रेडिशनल लुक से काफी इंप्रेस लग रहे हैं और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।


फैंस कर रहे एक्ट्रेस की तारीफ

एक्ट्रेस ने वीडियो में कुडमाई गाना लगाया है,जो आलिया की शादी पर फिल्माया गया है। यूजर्स भी एक्ट्रेस के लुक की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- सबसे प्यारा और बेस्ट बिहारी लुक। एक दूसरे यूजर ने लिखा- हैप्पी तीज..मोनालिसा डार्लिंग..हमेशा की तरह सबसे खूबसूरत। एक्ट्रेस के पोस्ट के नीचे आप इस तरह के कई कमेंट देख सकते हैं। काम की बात करें तो मोनालिसा बेकाबू सीरियल में काम कर रही हैं, जोकि कलर्स पर आप देख सकते हैं। इसके अलावा वो बजाओ नाम की सीरीज में काम कर रही हैं, जोकि जियो लाइव पर है।

Exit mobile version