News Room Post

Bhojpuri actress Monalisa: मोनालिसा को खाने में पसंद है ये चीज,लेकिन खाने का तरीका है यूनिक

Bhojpuri actress Monalisa revealed her favorite dish on social media: अब एक्ट्रेस ने फैंस के साथ खास चीज शेयर की है, कि उन्हें आखिरी खाने में क्या पसंद  हैं। मोनालिसा की च्वाइस सुनकर फैंस को भी अपने बचपन की याद आ गई है।

नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्मों और टीवी सीरियल में काम के अलावा मोनालिसा कॉमेडी करने में भी लाजवाब हैं। सोशल मीडिया पर मोनालिसा कभी अपने पति विक्रांत के साथ तो कभी अकेले ही कॉमेडी रील्स बनाती हैं, जिन्हें खूब पसंद किया जाता है। अब एक्ट्रेस ने फैंस के साथ खास चीज शेयर की है, कि उन्हें आखिरी खाने में क्या पसंद  हैं। मोनालिसा की च्वाइस सुनकर फैंस को भी अपने बचपन की याद आ गई है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने खाना खाने का तरीका भी बताया है, जो शायद हम सभी बचपन में कर चुके हैं। तो चलिए जानते हैं कि वो क्या है।


मोनालिसा को पसंद है समोसा

मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें कोई उनसे पूछ रहा है कि उन्हें खाने में क्या  पसंद है। जवाब में मोनालिसा कहती है कि समोसा तो दूसरी तरफ से सवाल आता है कि मुझे आलू पसंद है तो आपके समोसे में आलू बनकर आ जाऊ..इसपर मोनालिसा कहती है कि मैं आसू निकाल कर खाती हूं। ये रील काफी मजेदार है। ज्यादातर लोगों के बचपन में ये काम किया होगा कि समोसे का सिर्फ ऊपर का हिस्सा खाते हैं और आलू को छोड़ देते हैं। मोनालिसा ने इस रील को शेयर कर लिखा है- ये बिल्कुल सच है।


फैंस हुए मोनालिसा के अंदाज के कायल

एक यूजर ने लिखा- सो क्यूट, सो ब्यूटीफूल। एक दूसरे ने लिखा- कोई भी आपकी कॉमेडी का लेवल मैच नहीं कर सकता है। आप सबसे अलग और बेमिसाल हैं। वहीं कुछ यूजर्स मोनालिसा की  खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं और उन्हे भोजपुरी ब्यूटी बता रहे हैं। काम की बात करें तो मोनालिसा फिलहाल इशारा के टीवी शो में दिख रही हैं। सीरियल का नाम है माता की महिमा। इस सीरियल में एक्ट्रेस निगेटिव रोल प्ले कर रही हैं।

Exit mobile version