नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। मोनालिसा अक्सर अपने लुक को लेकर चर्चा के समुंदर में सराबोर रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज और वीडियोज से फैंस को अपना दीवाना बनाती रहती हैं। मोनालिसा भोजपुरी के साथ-साथ टीवी की दुनिया में भी छाईं हुई हैं उन्होंने ‘नजर’ सीरियल में डायन का रोल अदा कर अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। अब अभिनेत्री का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो पर फैंस भी काफी प्यार लुटा रहे हैं।
मोनालिसा का हॉट डांस
मोनालिसा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया हैं जिसे देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए हैं। दरअसल, मोनालिसा ने रवीना टंडन के गाने टिप-टिप बरसा पानी पर डांस किया हैं, इस गाने में डांस करने के दौरान एक्ट्रेस ने अभिनेत्री रवीना के लुक को भी रिक्रिएट किया। भोजपुरी एक्ट्रेस ने पीले कलर की साड़ी पहन जलवा बिखेरा। एक्ट्रेस इस अवतार में इंटरनेट का तापमान बढ़ाती नजर आई। एक्ट्रेस का ये लुक काफी हॉट दिखा। उन्होंने इस गाने में डांस कर करोड़ों दिलों की धड़कने बढ़ा दी।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
मोनालिसा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हमेशा के लिए पीली साड़ी, सॉन्ग …. और मेरी तस्वीर देख कर आप दोस्तों ने जो गाना सुझाया था वो जाहिर तौर पर ये गाना था… अभिनेत्री की दिलकश अदा को देख हर कोई उनका मुरीद हो गया और इनकी तारीफ करते नहीं थक रहा हैं। एक्ट्रेस के डांस पर यूजर्स ने खूब प्यार लुटाया। एक फैन ने मोनालिसा की तारीफ करते हुए लिखा कि अल्ट्रा ग्लैमरस और सेक्सी मोना..वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि लवली लव सॉन्ग्स के साथ वास्तव में अद्भुत सुंदर लग रहा है। वहीं बाकी यूजर्स ने मोनालिसा के इस वीडियो पर रेड हार्ट की बरसात कर दी हैं।