नई दिल्ली।ग्लैमरस और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस की बात आती है तो सबसे पहले भोजपुरी इंडस्ट्री में नम्रता मल्ला का नाम आता है। एक्ट्रेस हद से ज्यादा बोल्ड और सिजलिंग गाने बनाती है, जिससे अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। अब एक्टर का नया गाना आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और फैंस अलग-अलग अंदाज में उस गाने पर रील बना रहे हैं। गाने में एक्ट्रेस का नया अवतार भी देखने को मिला है। तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है और क्यों गाना लोगों का फेवरेट बना हुआ है।
नम्रता का नया गाना रिलीज
नम्रता मल्ला का नया गाना पिंजरे वाली मुनिया रिलीज हो चुका है। गाने का म्यूजिक सुनने में काफी पहचाना लगेगा क्योंकि म्यूजिक थोड़ा-थोड़ा बद्रीनाथ की दुल्हनिया गाने से मैच करता है। गाने में नम्रता घाघरा चोली में देसी गांव की लड़की लग रही हैं, जो ये बात रही है कि चोरी-चोरी उसकी जवानी को कुछ लड़के देख रहे हैं। गाने के लिरिक्स काफी बोल्ड हैं लेकिन गानों को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। गाने के लिरिक्स है- चश्मा लगाए मारे मुसुकी चवनिया, छोरा छिरोरा चोरी चोरी,निहारे हाय मोरी जवनिया…।
नम्रता ने खुद गाने को प्रमोट करते हुए उसकी हॉट रील बनाई है और गाने में अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस भी दी है। बात करें गाने की तो पिजरे वाली मुनिया गाना नीलकमल और शिल्पी राज ने गाया है और गाना खबर लिखे जाने तक यूट्यूब पर टॉप 6 में ट्रेंड कर रहा है। गाने के लिरिक्स आशुतोश तिवारी ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक शुभम राज का है। बता दें कि इसके अलावा एक्ट्रेस का हफ्ते भर पहले ही गाना करिया ब्लाउज भी रिलीज हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस सुपर हॉट लगी थीं। गाने में एक्ट्रेस ने अपने काले ब्लाउज को अखूबी फ्लॉन्ट किया था। ये गाना भी सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रहा है।