News Room Post

अपने को-स्टार को रानी चटर्जी ने दी गाली! एक्टर भी शर्म से हुआ पानी-पानी

Bhojpuri actress Rani Chatterjee abused her co-star Kapil Soni: फैंस भी रील को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- वाह क्या बात है..देखकर मजा आ गया। एक दूसरे यूजर ने लिखा- बस यही देखना बाकी था..अब गाली भी दोगी। इसके साथ ही कई यूजर्स ने लाफिंग इमोजी पोस्ट किया है

नई दिल्ली। भोजपुरी की सेल्फी क्वीन रानी चटर्जी सोशल मीडिया का जाना-माना नाम हैं और हर कोई एक्ट्रेस की अदा पर अपनी जान छिड़कता है। रानी जितना फिल्मों में बिजी रहती है, उससे ज्यादा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ बातचीत करती हैं। फिल्मों में रानी की एक्टिंग को खूब सराहा जाता है लेकिन असल जिंदगी में भी रानी बहुत हंसमुंह है। उन्होंने अब ऐसी रील शेयर की है, जिससे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।


को-स्टार को रानी ने दी गाली!

रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर की है,जिसमें वो अपने को-स्टार और टीवी के जाने माने एक्टर को गाली दे रही हैं..वो भी नींद में नहीं बल्कि पूरे होश में। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रानी अपना मेकअप कर रही हैं और उनके को-स्टार उनसे पूछते हैं कि वो उन्हें नींद में गाली क्यों दे रही थी लेकिन रानी का कहना है कि वो नींद में नहीं थी,बल्कि पूरे होशो-आवाज में गालियां दे रही थी। ये सुनकर एक्टर भी डर जाते हैं। दोनों की ये कॉमेडी रील बहुत ज्यादा पसंद की जा रही हैं और एक्टर कपिल सोनी ने भी इसे शेयर किया है।


रील देख फैंस को आया मजा

फैंस भी रील को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- वाह क्या बात है..देखकर मजा आ गया। एक दूसरे यूजर ने लिखा- बस यही देखना बाकी था..अब गाली भी दोगी। इसके साथ ही कई यूजर्स ने लाफिंग इमोजी पोस्ट किया है। वैसे रानी की हर रील को फैंस का पूरा प्यार मिलता है। काम की बात करें तो रानी की दीदी नंबर वन का पोस्टर रिलीज हो चुका है और फैंस ट्रेलर के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में रानी की जोड़ी इस बार किसी एक्टर के साथ नहीं बल्कि बच्चों के साथ दिखने वाली है।

Exit mobile version