News Room Post

जालीदार टॉप पहन रानी चटर्जी ने जमीन पर बैठकर कराया फोटोशूट, फैंस से की वोटिंग की अपील

नई दिल्ली। बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस रानी चटर्जी की फिल्मों को सभी पसंद करते हैं। एक्ट्रेस एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग करती हैं लेकिन इन दिनों रानी अपना पूरा ध्यान अपनी फिटनेस पर दे रही हैं। रानी चटर्जी ने जिम ज्वाइन कर लिया है और जिम में वजन कम करने के लिए घंटों पसीना बहाती हैं लेकिन इसी बीच रानी ने अपनी बोल्ड फोटोज से सोशल मीडिया हिला दिया है और फैंस से वोट करने की अपील की है, तो चलिए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

ब्लैक में दिखाया रानी ने हुस्न

रानी ने सोशल मीडिया पर ब्लैक आउटफिट में फोटोज डाली हैं। रानी ब्लैक जालीदार टॉप पहना है और ब्लैक की स्कर्ट पहनी है, अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने हल्का मेकअप भी ले रखा है लेकिन एक्ट्रेस के पोज आग लगा देने वाले हैं। रानी ने पहली फोटो में पोज जमीन पर बैठकर दिए हैं और एक्ट्रेस के चेहरे पर मुस्कान है, जबकि दूसरी फोटो में रानी जमीन की तरफ देख रही हैं, जबकि तीसरी फोटो दोनों फोटोज से प्यारी है। रानी ने फोटोज को शेयर कर लिखा- हुस्न पहाड़ों का   #ranichatterjee नई प्रोफाइल पिक्चर 1,2,3 के लिए वोट करें।   फोटो क्रेडिट मेरे पसंदीदा फोटोग्राफर @sammy.0209।


रानी ने बदली  प्रोफाइल पिक

दरअसल रानी अपनी प्रोफाइल पिक बदलना चाहती है और इसलिए ही रानी ने ये बोल्ड फोटोशूट कराया है। रानी ने वोटिंग के आधार पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदल भी दी है। फैंस को रानी का ये अवतार काफी पसंद भी आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- दिखेगा तो पिक्चर हिट सुपर डुपर। एक दूसरे ने लिखा- जब इंसान ही पसंद हो तो उसकी सभी तस्वीरें पसंद होती हैं। एक अन्य ने लिखा- काले रंग में बेहद खूबसूरत दिख रही रानी। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे प्यारे-प्यारे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।

 

Exit mobile version