News Room Post

लापता लेडीज के इस गाने पर अपना दिल हार बैठी हैं रानी चटर्जी,  बना रही एक के बाद एक रील

Bhojpuri actress Rani Chatterjee made a reel on the song Sajni Re of the lapata ladies: एक यूजर ने लिखा- आप बहुत प्यारी लग रही हो। एक दूसरे यूजर ने लिखा- माइंड ब्लोइंग...आप इतनी यंग कैसे होती जा रही हैं। वहीं कुछ यूजर्स हार्ट और फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं।

नई दिल्ली। रानी चटर्जी पॉपुलर भोजपुरी सिनेमा और टीवी सीरियल्स की क्वीन हैं। एक्ट्रेस अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया क्वीन भी हैं, जो हमेशा सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। रानी का सोशल मीडिया शानदार रील्स से भरा है। अब एक्ट्रेस ने एक और ट्रेंडिंग गाने पर रील बनाई है, जहां उनके एक्सप्रेशन ने फैंस का दिल हिला दिया है। तो चलिए जानते हैं कि रानी की नई रील में क्या खास है।


1.9 मिलियन लोग करते हैं फॉलो

रानी को सोशल मीडिया पर 1.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं और उनकी पोस्ट पर प्यार लुटाते हैं। अब एक्ट्रेस ने लापता लेडीज के गाने सजनी रे पर रील बनाई है, जिसमें वो काफी सिंपल लुक में दिख रही हैं। वीडियो में रानी का नो मेकअप लुक देखने को मिल रहा है। साथ ही रानी ने अपनी रील को अच्छा बनाने के लिए प्यारे-प्यारे एक्सप्रेशन दिए हैं, जिन्हें देखकर कोई भी अपना दिल हार जाएगा। वीडियो को शेयर कर रानी ने लिखा- इस गाने सजनी रे से मैं ऑब्सेस्ड हो गई हूं। फैंस भी एक्ट्रेस की रील की खूब तारीफ कर रहे हैं।


फिल्मों में बिजी रानी चटर्जी

एक यूजर ने लिखा- आप बहुत प्यारी लग रही हो। एक दूसरे यूजर ने लिखा- माइंड ब्लोइंग…आप इतनी यंग कैसे होती जा रही हैं। वहीं कुछ यूजर्स हार्ट और फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। काम की बात करें तो रानी ने हाल ही में दीदी नंबर-1 की शूटिंग पूरी की है, जोकि गांव में चल रही थी। इसके अलावा रानी की फिल्म बड़की बहू और छुटकी बहू का पहला गाना भी म्यांऊ भी आज रिलीज के साथ छा गया है। गाने और ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Exit mobile version