News Room Post

शूटिंग छोड़ क्या रानी चटर्जी ने 34 साल की उम्र में रचा ली गुपचुप शादी! सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल

नई दिल्ली।भोजपुरी फिल्म क्वीन रानी चटर्जी सबकी फेवरेट हैं। एक्ट्रेस का हंसमुख अंदाज सभी का दिल जीत लेता है। आजकल एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस की शादी की फोटोज ने सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर ये बात फैल गई है कि रानी ने 34 साल की उम्र में गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। तो क्या वाकई रानी ने बिना किसी को बताए शादी कर ली है, तो चलिए फोटोज के पीछे की असली सच्चाई जानते हैं..।


अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी रानी

ये बात तो सभी जानते हैं कि रानी इस वक्त अपनी फिल्म दीदी नंबर-1 की शूटिंग में बिजी हैं। उन्होंने हाल ही में गांव के बच्चों के साथ शूटिंग की तस्वीरें शेयर की थी, लेकिन अब रानी की शादी करते हुए फोटोज सामने आई है, जिसमें वो दुल्हन के जोड़े में दिख रही हैं और मांग में सिंदूर है। एक शख्स है, जो रानी की मांग भर रहा है। हालांकि आप कुछ गलत समझे तो हम आपको बता दें कि ये  फोटोज एक्टर देव सिंह ने शेयर की  है, जोकि दीदी नंबर-1 के सेट की हैं। पोस्ट को शेयर कर देव ने लिखा- खूबसूरत @ranichatterjeeofficial के साथ लंबे समय तक काम करने के बाद ..रानी जी के साथ काम करना हमेशा सुखद होता है। एक्ट्रेस ने पोस्ट में शूटिंग की कुछ फोटोज शेयर की हैं।


दीदी नंबर-1 के सेट की हैं फोटोज

ये फोटोज दीदी नंबर-1 के सेट की हैं, तो चलो, अब जाकर फैंस की सांस में सांस आई होगी, नहीं तो सोशल मीडिया पर ये बात फैल गई की रानी ने सचमुच शादी कर ली है। खैर रानी कब शादी करने वाली है, ये किसी को  नहीं पता है लेकिन फैंस उन्हें असल जिंदगी में दुल्हन बना देखना चाहते हैं और रानी की सुखद जिंदगी की कामना भी करते हैं।

Exit mobile version