News Room Post

” रानी बनल ज्वाला”….रानी चटर्जी को आई अपने पुरानों दिनों की याद, शेयर किया वीडियो

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की बड़ी और जानी-मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी को भोजपुरी सिनेमा में आए 21 साल हो गए हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म भोजपुरी पारिवारिक ड्रामा ससुरा बड़ा पईसावाला से की थी जोकि साल 2003 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का बोल-बाला आज तक है और फैंस आज भी रानी की इस फिल्म की तारीफ करते हैं। अब रानी को अपने पुराने दिन याद सता रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपनी पुरानी फिल्मों के गानों को शेयर किया है,तो चलिए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

2003 में हुई थी रिलीज

रानी चटर्जी को भोजपुरी सिनेमा में 21 साल से ज्यादा हो गए हैं, जो अपने आप में ही लंबा सफर है। ऐसे में बीते पल याद आना लाजमी हैं। रानी ने अब अपनी फिल्म रानी बनल ज्वाला का गाना शेयर किया है, जिसमें वो अपने को स्टार के साथ डांस कर रही हैं। बता दें कि ये फिल्म 8 साल पहले रिलीज हुई थी और रानी ने फिल्म में एक धाकड़ पुलिस वाली का रोल प्ले किया था। फिल्म में एक्शन के साथ-साथ लव स्टोरी भी देखने को मिली थी। फिल्म को फिलहाल यूट्यूब पर 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।


धमाके रही रानी बनल ज्वाला

ये फिल्म रानी के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी क्योंकि दर्शकों से फिल्म को बहुत धमाकेदार रिस्पांस मिला था। फिल्म में रानी के अलावा दीपक कुमार, बंदिनी मिश्रा, सी.पी.भट्ट, गोपाल राय, भूपेन्द्र और राज प्रेमी भी शामिल थे। जबकि फिल्म को डायरेक्ट फहीम खान ने किया था। बात अगर फिल्म की कहानी की करें तो यह फिल्म एक महिला पुलिसकर्मी की कहानी है जो कानून तोड़ने वालों के प्रति क्रूर है और उनके गलत कामों के लिए उन्हें नहीं बख्शती है। ये फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है और इसे देख सकते हैं।

Exit mobile version