News Room Post

किस की करनी चाहिए कदर..” रानी चटर्जी ने दिया जिंदगी का असल ज्ञान

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी अदाकारा रानी चटर्जी आज सिनेमा का बड़ा नाम है। एक्ट्रेस फिल्मों के साथ-साथ अपनी फिटनेस पर भी बराबर ध्यान दे रही हैं। एक्ट्रेस बिना एक दिन मिस किए जिम जाती हैं और गर्मी में भी खूब पसीना बहाती हैं। रानी इसके साथ-साथ सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल कोट्स भी शेयर करती हैं, जो फैंस को इंस्पायर करती है। अब एक्ट्रेस ने कदर, परिवार और अपनों के साथ समय बिताने की बात कही है। तो चलिए जानते हैं कि रानी ने क्या कहा है।

परिवार को दें समय- रानी चटर्जी

रानी चटर्जी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बहुत सारी वीडियो डाली है,जिसमें वो मस्ती करती दिख रही हैं लेकिन उसके साथ ही  मोटिवेशनल कोट्स भी डाला है, जिसमें परिवार को महत्व देने की बात की है। कोट्स में लिखा है- कदर एक ऐसी चीज है,जो इंसान के चले जाने के बाद महसूस होती है…इसलिए अपनों के साथ रहिए और खूब सारा समय भी बिताइए..। अच्छा लगेगा।  रानी का कोट्स फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं है,जब रानी ने प्रेरित करने वाला कोट डाला है।  एक्ट्रेस अक्सर ऐसा कुछ न कुछ डालती रहती हैं।


दीदी नंबर-1 का पोस्टर रिलीज

काम की बात करें तो रानी की दीदी नंबर वन का पोस्टर रिलीज हो चुका है और फैंस ट्रेलर के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में रानी की जोड़ी इस बार किसी एक्टर के साथ नहीं बल्कि बच्चों के साथ दिखने वाली है। इसके अलावा रानी की बड़की बहू छोटकी बहू टीवी पर रिलीज हो चुकी है और फैंस को फिल्म में जेठानी-देवरानी की लड़ाई खूब पसंद आई है। टीवी पर फिल्म जीआरपी रेटिंग में भी आगे रही है। अब देखना होगा कि एक्ट्रेस की दीदी नंबर-1 फिल्म क्या कमाल कर पाती है।

 

Exit mobile version