News Room Post

मां के लिए दिखा रानी चटर्जी का प्यार, वीडियो देखकर भर आएंगी आंखें

Bhojpuri actress Rani Chatterjee shared a video with her mother on Mother's Day: रानी का पोस्ट देखकर किसी की भी आंखें भीग सकती हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा-  माँ जैसा सच्चा प्यार करने वाला कोई नहीं...एक महान महिला मम्मा। एक अन्य ने लिखा- जेनरेशन चाहे कोई भी हो मां के लिए लव एक्सप्रेस करने का ये गाना सुपर डुपर बेस्ट है।

नई दिल्ली। भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस रानी चटर्जी फिलहाल अपनी फिल्मों और काम को लेकर बहुत बिजी हैं। एक्ट्रेस बैक टू बैक कई फिल्में कर रही हैं। रानी फिलहाल दीदी नंबर-1 की शूटिंग कर रही हैं और शूटिंग भी गांव में हो रही हैं। एक्ट्रेस आए दिन शूटिंग सेट से वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने बहुत ही इमोशनल कर देने वाला पोस्ट डाला है, जिसमें उन्होंने अपनी मां को ही सब कुछ बताया है और उन्हें लेकर बहुत प्यारी-प्यारी बातें कही हैं। तो चलिए जानते हैं कि रानी ने क्या लिखा है।


मां के साथ दिखी रानी की स्पेशल बॉन्डिंग

रानी ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ प्यारा सा वीडियो डाला है, जिसमें वो अपनी मां के साथ फ्लाइट में दिख रही हैं तो कभी पूजा करती दिख रही हैं..रानी ने अपनी मां के साथ प्यारे-प्यारे बहुत सारे वीडियो का कोलार्ज डाला है। एक्ट्रेस ने वीडियो वो ओ मां गाना लगाया है और कैप्शन में लिखा  है- हैप्पी मदर्स डे मम्मी.. हर दिन आपका है लव यू लॉट हमारे घर की सबसे मजबूत इंसान हो आप ऐसी ही रहो #मां #मदर्सडे #मम्मी मेरी बेस्ट मम्मी 20 साल से मेरे साथ लगातार चल रहे हो.. आप हो इसलिए मैं इतना काम कर पाई .. धन्यवाद मम्मी…।


भर आई यूजर्स की आंखें

रानी का पोस्ट देखकर किसी की भी आंखें भीग सकती हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा-  माँ जैसा सच्चा प्यार करने वाला कोई नहीं…एक महान महिला मम्मा। एक अन्य ने लिखा- जेनरेशन चाहे कोई भी हो मां के लिए लव एक्सप्रेस करने का ये गाना सुपर डुपर बेस्ट है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जिंदगी‬ की पहली टीचर ‬होती है ‎मां‬,जिंदगी की पहली दोस्त होती है‬ मां, जिंदगी‬ भी मां ‎क्योंकि‬‎ जिंदगी देने वाली भी होती है मां। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे प्यारे-प्यारे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।

Exit mobile version