News Room Post

“जिंदगी में व्यवहार काम आता है..”, रानी चटर्जी ने दिया जीवन जीने का मूल मंत्र

Bhojpuri actress Rani Chatterjee shared motivational quotes on Sunday morning: संडे की सुबह भी रानी ने प्रेरणादायक पोस्ट शेयर किया है, जो जिंदगी जीने का मूल-मंत्र देता है। एक्ट्रेस ने जो कोट शेयर किया है, उसमें लिखा है- व्यवहार हमेशा ज्ञान से बड़ा होता है क्योंकि एक बार को किसी  भी परिस्थिति में ज्ञान बेशक आपका साथ छोड़ दे

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा का जाना-माना नाम रानी चटर्जी हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्मों और गानों से सबका दिल जीत लेती हैं। हाल ही में रानी की फिल्म छोटकी बहू बड़ी बहू रिलीज हुई है, जिसे फैंस की तरफ से बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है, जिसमें दो जेठानी और देवरानी की कहानी दिखाई गई है। फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस मोटिवेशनल कोट्स के लिए भी जानी जाती है। एक्ट्रेस कुछ न कुछ ऐसा शेयर करती हैं , जो प्रेरणादायक होता है।


मोटिवेशन से भरा है रानी का कोट

संडे की सुबह भी रानी ने प्रेरणादायक पोस्ट शेयर किया है, जो जिंदगी जीने का मूल-मंत्र देता है। एक्ट्रेस ने जो कोट शेयर किया है, उसमें लिखा है- व्यवहार हमेशा ज्ञान से बड़ा होता है क्योंकि एक बार को किसी  भी परिस्थिति में ज्ञान बेशक आपका साथ छोड़ दे लेकिन व्यवहार हमेशा साथ रहता है। रानी का ये कोट्स बहुत जानदार है और जिंदगी जीने की सीख देता है। अच्छा व्यवहार अच्छा फल देता है..क्योंकि हर परिस्थिति में सिर्फ ज्ञान काम नहीं आता है। फैंस को भी रानी का ये कोट बहुत पसंद आ रहा है।


8 महीने बाद जिम करने लौटी हैं रानी

बता दें कि रानी इन दिनों जिम में भी बहुत समय बिताती हैं और घंटो एक्सरसाइज करती हैं। रानी ने 8 महीने बाद काम से समय निकाल कर अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया है। रानी अपना वजन कम करने में भी कामयाब हो गई हैं। काम की बात करें तो एक्ट्रेस की नई फिल्म दीदी नंबर-1 भी रिलीज के लिए तैयार है,हालांकि अभी तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है,सिर्फ पोस्टर सामने आया है,जिसमें रानी बच्चों के साथ मस्ती कर रही हैं।

Exit mobile version