News Room Post

स्किन टाइट जिम वियर में कातिलाना लगी रानी चटर्जी, चेहरे पर दिखा वर्कआउट ग्लो

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। सोशल मीडिया पर रानी पर प्यार लुटाने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं। रानी चटर्जी भी अपने लेटेस्ट पोस्ट से फैंस का दिल जीत लेती हैं। अब रानी ने ऐसा पोस्ट डाला है जिसे देखकर फैंस का दिल धड़क धड़क कर  सीने से ही बाहर आ जाएगा। रानी ने हमेशा की तरह जिम की फोटोज डाली हैं, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि आज की फोटोज में क्या खास है।


जिम वियर में लगी बला की खूबसूरत

अगर मॉर्निंग मोटिवेशन किसी से लेना है तो आपको रानी चटर्जी को फॉलो करना चाहिए। एक्ट्रेस सुबह से ही अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू कर देती हैं। रानी खुद को फिट रखने के लिए मॉर्निंग वॉक से लेकर जिम करती है।अब एक्ट्रेस ने जिम वियर के साथ एक सुपरहॉट पोस्ट डाला है, जिसे देखकर आपकी सांसे भी रुक जाएगी। रानी ने मस्टर्ड कलर एंड ब्लैक कलर का जिम वियर पहना है और बालों को खोलकर पोस्ट दिए हैं। एक्ट्रेस ने खूब मेकअप भी कर रखा है, जिससे उनकी सुंदरता में चार-चांद लग गए हैं।


फैंस भी कर रहे तारीफ

पोस्ट को शेयर कर रानी ने लिखा- वर्कआउट के बाद का ग्लो। फैंस भी रानी की फोटोज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आप अपनी फिटनेस का खूब ध्यान रखती हैं। एक अन्य ने लिखा- तभी मैं सोचु मुंबई में गर्मी क्यों बढ़ रही है। एक दूसरे ने लिखा- बहुत सुंदर लग रही हो दीदू। बता दें कि रानी ने काम से समय निकाल कर 8 महीने बाद जिम शुरू की है क्योंकि एक्ट्रेस अपनी फिल्मों की शूटिंग में बहुत बिजी थी। एक्ट्रेस ने हाल ही में दीदी नंबर-1 की शूटिंग पूरी की है और उनकी दूसरी फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू 25 मई को रिलीज होने वाली है।

Exit mobile version