News Room Post

मेहरुन नहीं..ब्लू साड़ी जीत रही दिल, रानी चटर्जी का साड़ी लुक ईद के लिए है परफेक्ट

Bhojpuri actress Rani Chatterjee won everyone's heart by wearing a blue saree: एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा- बिल्कुल भव्य और आश्चर्यजनक रूप से सुंदर। एक दूसरे यूजर ने लिखा-आप ऐसे साड़ी में सुंदर नहीं बेहद सुंदर लगती हैं। एक अन्य ने लिखा- मेहरून नहीं ब्लू साड़ी पसंद आने लगी।

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में रानी चटर्जी का बोलबाला है। एक्ट्रेस एक के बाद एक फिल्म और टीवी सीरियल में नजर आती रहती हैं। इतना ही नहीं रानी सोशल मीडिया क्वीन भी हैं, वो जिम से लेकर रेगुलर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस भी खूब पसंद करते हैं लेकिन अब सोशल मीडियार पर रानी का साड़ी लुक छा गया है। फैंस रानी को साड़ी में देखने के बाद आम्रपाली की मेहरून साड़ी को भूल गए हैं।तो चलिए जानते हैं कि पोस्ट में क्या खास है।


छा गई रानी की ब्लू साड़ी

आम्रपाली और निरहुआ का गाना मेहरून साड़ियां बीते महीने से टॉप पर बना है और गाने की वजह से मेहरून साड़ी पहनने का क्रेज भी बढ़ता जा रहा है लेकिन अब रानी का ब्लू साड़ी का अवतार देखकर फैंस मेहरुन साड़ी भूल गए हैं। रानी ने ब्लू साड़ी में फोटोज शेयर की हैं, जिसमें एक चौड़ा हैवी बॉर्डर लगा है, बाकी साड़ी बहुत सिंपल है। रानी ने अपने लुक को पूरा करने के लिए सिंपल जूड़ा बना रखा है और चेहरे पर बहुत हल्का मेकअप ले रखा है। रानी का ये लुक बहुत सिंपल और शानदार है। फोटोज सामने आने के बाद फैंस ब्लू साड़ी के दीवाने हो गए हैं।


यूजर्स ने की तारीफ

एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा- बिल्कुल भव्य और आश्चर्यजनक रूप से सुंदर। एक दूसरे यूजर ने लिखा-आप ऐसे साड़ी में सुंदर नहीं बेहद सुंदर लगती हैं। एक अन्य ने लिखा- मेहरून नहीं ब्लू साड़ी पसंद आने लगी। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप बहुत सुन्दर लग रही हो आप को देखकर एक गाने की कुछ लाइनें याद आ रही है वो लाइनें इस तरह है क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो…। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।काम की बात करें तो रानी की दीदी नंबर-1 का ट्रेलर जल्द ही आने वाला है।

 

 

 

Exit mobile version